- ज्यूडिशियल सर्विसेज की तैयारी में हेल्प के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी फैमली ग्रुप पेज पर चलेगी क्लासेस

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों व पुरा छात्रों की ओर से तैयार कराए गए फेसबुक पेज करियर के लिए भी प्रतियोगियों को कई आप्शन दे रहे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के साथ अभी तक पेज पर अलग- अलग पदों पर तैनात अधिकारी सिविल सर्विसेज की तैयारी पर ही फोकस कर रहे थे, लेकिन अब ज्यूडिशियल सर्विसेज को लेकर भी सप्ताह के 6 दिन लाइव फ्री क्लासेस की व्यवस्था भी पेज पर पुरा छात्रों की तरफ से नि:शुल्क शुरू कर दी गई है। जिससे ज्यूडिशियल सर्विसेज की तैयारी के लिए भी प्रतियोगियों को बेहतर विकल्प मिल सके।

हर दिन शाम को चल रही है लाइव कोचिंग

इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार की ओर से शुरू किए गए ऑनलाइन फ्री लाइव कोचिंग में प्रतिदिन शाम को सिविल सेवा परीक्षाओं/ राज्य सेवा परीक्षाओं के नि:शुल्क लाइव क्लास संचालित हो रही है। ऐसे ही अब ज्यूडिशियल सíवसेज के लिए भी प्रतिदिन नि:शुल्क लाइव क्लास चलाई जा रही हैं। कुछ नई क्लासेज के संचालन के साथ ही कुछ क्लासेस के समय में परिवर्तन किया गया है। इसके लिए नया टाइम टेबल भी जारी कर दिया गया है।

सिविल सíवसेज स्पेशल क्लास

- प्रत्येक रविवार शाम 4 बजे आधुनिक भारत - भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन ((Indian National Movement) की विशेष क्लास वीरेंद्र ओझा (इनकम टैक्स कमिश्नर)

- प्रत्येक रविवार एवं सोमवार शाम 6 बजे भारतीय राजव्यवस्था - वीरेंद्र ओझा (इनकम टैक्स कमिश्नर)

- प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार शाम 6 बजे:- सामान्य हिंदी एवं निबंध - डॉ सी एल त्रिपाठी (अपर जिला सहकारी अधिकारी)

- शाम 5 बजे भूगोल स्पेशल क्लास- निरंकार वर्मा (सहायक विकास अधिकारी)

- प्रत्येक शनिवार शाम 6 बजे करेंट अफेयर्स- वीरेंद्र ओझा (आयकर आयुक्त)

-------------

ज्यूडिशियल सíवसेज स्पेशल क्लास

- प्रत्येक सोमवार व मंगलवार शाम 8 बजे :- हिन्दू विधि ((Hindu Law) - डॉ अजय कुमार (एडवोकेट सुप्रीमकोर्ट, प्रख्यात विधि लेखक व वक्ता)

- प्रत्येक बुधवार एवं गुरुवार शाम 8 बजे:- संविदा विधि ((Law of Contract) - आर एन तिवारी (एडवोकेट हाइकोर्ट, गेस्ट फैकल्टी इलाहाबाद विश्वविद्यालय)

- प्रत्येक शुक्रवार एवं शनिवार शाम 8 बजे:- CPC ((Civil Procedure Code) रोहित चौबे

- प्रत्येक रविवार शाम 8 बजे:- भारतीय दंड सहिंता ((Indian Penal Code) अजय कुशवाहा ((Assistant Professor Law)

इन माध्यम से प्रतियोगी कर सकते है फ्री लाइव कोचिंग

- सभी लाइव क्लासेज इलाहाबाद विश्वविद्यालय परिवार के फेसबुक पेज पर निशुल्क चलाई जा रही हैं। लाइव क्लासेज जॉइन करने के लिये प्रतियोगियों को फेसबुक पेज को लाइक और फॉलो करना होगा। Http://facebook.com/UoAfamily

- अब तक पढ़ाई गयी क्लासेज के वीडियो आप हमारे यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां विषयवार प्लेलिस्ट बनाकर इन्हें अपलोड किया गया है।

- आप लोग यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब और बेल आईकन दबाकर फॉलो भी कर लें।

https://www.youtube.com/channel/UC_95AVShBxBUjEDjj-BtCMw

- टेलीग्राम ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं जहां आपको डेली क्विज व क्कष्ठस्न नोट्स आदि मिलेंगे

https://t.me/joinchat/p-WSwknWDRxkYzk9

- अभी तक सिविल सर्विसेज पर अधिक फोकस था। ज्यूडिशियल सर्विसेज के लिए 2 दिन ही क्लासेस थी। अब सभी 6 दिन क्लासेस फ्री में उपलब्ध है।

कौस्तुभ त्रिपाठी, पुराछात्र इलाहाबाद यूनिवर्सिटी व पेज एडमिन