प्रयागराज ब्यूरो । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में युवराज सिंह चौहान पुत्र पप्पू सिंह चौहान गैंग का सरगना है। वह हंडिया थाना क्षेत्र के गनेशीपुर गांव का रहने वाला है। गैंग में वह अपने ही गांव के रमाशंकर सिंह पुत्र स्व। उमाशंकर सिंह को भी शामिल कर रखा था। रमाशंकर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिरों में दो और लोग शामिल हैं। इनमें एक का नाम मुलायम यादव उर्फ जोखूलाल पुत्र तेजबली यादव निवासी रमईपुर थाना हंडिया व हंडिया एरिया के ही गनेशीपुर निवासी रणविजय सिंह का बेटा विपेंद्र सिंह चौहान उर्फ दीपू उर्फ दीपेंद्र उर्फ दिलशान शामिल है। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह ग्रामीण क्षेत्रों में एटीएम बूथ की रेकी किया करते थे। इसके बाद गांव के भोले-भाले लोगों को झांसा देकर मदद के नाम पर उनके एटीएम कार्ड बदल दिया करते थे। फिर छिपकर पासवर्ड पूछ लेते थे। फिर उसी कार्ड से लोगों के रुपये निकाल लिया करते थे।
गिरफ्तार किए गए शातिरों को कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया है। चारों एटीएम बूथ पर लोगों को मदद के नाम झांसा देकर कार्ड चेंज करके उनके रुपये निकाल लिया करते थे।
वैभव सिंह, थाना प्रभारी झूंसी