प्रयागराज (ब्यूरो)। अधिकारियों ने अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि वह दो पहिया वाहनों को मुख्य मार्ग से हटाकर पार्किंग स्थलों व अन्य स्थानों पर खड़ा करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के दृष्टिगत कलक्ट्रेट के सामने डिवाइडर से कलक्ट्रेट की तरफ का मार्ग प्रत्याशियों व प्रस्तावकों के आवागमन के लिए पुलिस क्लब चौराहा से पुलिस ऑफिस तिराहा तक आरक्षित है। इस स्थिति में दोनों तरफ के दो पहिया वाहनों का आवागमन डिवाइडर से तहसील के तरफ वाली रोड से किया जाएगा। नामांकन प्रक्रिया पूर्ण होने तक यह मार्ग सामान्य आवागमन के लिए प्रतिबंधित रहेगा। आनन्द हॉस्पिटल चौराहे से कलक्ट्रेट, पुलिस ऑफिस तिराहा होते हुए लक्ष्मी टाकीज चौराहे तक सामान्य वाहनों का आवागमन सुबह दस बजे से चार बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
डायवर्जन की चार प्रमुख बातें
अफसरों ने कहा कि कलक्ट्रेट विकास भवन, कोषागार तथा तहसील के सभी अधिकारी व कर्मचारी सुबह 10.30 बजे तक वाहनों को अपने परिसर में पार्किंग करना होगा। इसके बाद पुलिस क्लब चौराहा एवं पुलिस ऑफिस तिराहा से आगे किसी भी प्रकार के सरकारी अधिकारी व कर्मचारी के वाहन नहीं जाएंगे। इन स्थानों के पास स्थित पार्किंग में ही सभी वाहनों को पार्क करेंगे।
सभी न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला न्यायालय तथा सम्बंधित अन्य न्यायालय के सभी न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं न्यायालयों के स्टॉफ के वाहन तहसील के तरफ से पूर्ववत आएंगे तथा गंतव्य तक जाएंगे।
आनन्द हॉस्पिटल चौराहा, पुलिस क्लब चौराहा, लक्ष्मी टाकीज चौराहा व पुलिस ऑफिस तिराहा से अधिवक्ताओं के वाहन अधिवक्ता पार्किंग तक जाएंगे।
सामान्य आवागमन मनमोहन पार्क चौराहा से आनन्द हॉस्पिटल चौराहे से लक्ष्मी टाकीज चौराहा, जगराम चौराहा से मिशन स्टेनली तिराहा निकट मेरीवाना मेकर गल्र्स स्कूल महाराणा प्रताप चौराहा से डायवर्ट किया जाएगा। इन स्थानों से नामांकन प्रक्रिया के दौरान सामान्य आवागमन नहीं होगा।
नामांकन को देखते हुए यह डायवर्जन जिले के अधिकारियों व बार के पदाधिकारियों संग हुई बैठक के बाद सर्वसहमति से किया गया है। ताकि नामांकन प्रक्रिया में किसी तरह की अड़चन नहीं आए और न्यायाधीश व अफसरों व कर्मचारियों एवं अधिवक्ताओं को भी पार्किंग में दिक्कतें नहीं हो।
अरुण कुमार दीक्षित एसपी ट्रैफिक