प्रयागराज (ब्‍यूरो)। बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही भाजयुमो महानगर अध्यक्ष रोहित पांडेय पप्पू द्वारा शहर में चल रहे जुआ व सट्टे के मामले की शिकायत की गई थी। सूत्रों का कहना है कि इसमें जार्जटाउन इलाके को टारगेट किया गया था। मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी द्वारा मामले की गोपनीय जांच कराई गई। पाया गया कि शिकायत में बताये गये तथ्य सही हैं। इसमें टैगोर टाउन चौकी इंचार्ज व कुछ सिपाही की भूमिका संदिग्ध है। इस फैक्ट को नोटिस लेते हुए एसएसपी ने चौकी इंचार्ज समेत उन सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया है। लगातार ऐसे अवैध धंधे बंद कराने को लेकर बैठें व सख्त निर्देश अफसरों द्वारा दिए जा रहे हैं। बावजूद इसके लिए जिम्मेदार इस पर ध्यान नहीं दे रहे। सस्पेंड किए गए जवानों के खिलाफ विभागीय जांच भी बैठा दी गई है। एसओजी के जिस जवान पर कार्रवाई हुई उस पर मनमाने ढंग से काम करने के आरोप हैं। बताते हैं कि निलंबित किया गया एसओजी का सिपाही आलोक मिश्रा नगर की एसओजी टीम में थी। वह घूम फिरकर ज्यादातर अल्लापुर और जार्जटाउन इलाके में ही बना रहता था।

जुआरियों व सटोरियों के क्षेत्र में एक्टिव होने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने से यह स्पष्ट हो गया कि मामले को संरक्षण दिया जा रहा है। गोपनीय जांच में भी ऐसी ही बातें सामने आई हैं। जिसके आधार पर दोषियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
अजय कुमार एसएसपी प्रयागराज