प्रयागराज (ब्यूरो)। कालिंदीपुरम एलआईजी कॉलोनी निवासी अलाउद्दीन ने कहा कि सुबह करीब 12.15 बजे उसके मोबाइल पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि आप के छोटे भाई मो। यासिर अली व भांजे सुल्तान की हरवारा मीरापट्टी निवासी दीपक विश्वकर्मा के घर में हत्या हो गई है। खबर मिलते ही जब वह मौके पर पहुंचा तो इमरान पुत्र लियाकत अली निवासी कालिंदीपुरम व रसूल अहमद पुत्र अब्दुल रसीद निवसी रसीरपुर सिलना थाना धूमनगंज मिले। दोनों ने बताया कि वह यासिर अली व सुल्तान अहमद के साथ दीपक विश्वकर्मा के घर गए थे। दीपक ने जमीन के सौदे को लेकर बात करने के लिए बुलाया था। कहा कि जब चारों दीपक के घर पहुंचे तो वहां दीपक और उसका भाई राजेश, अमन भी मौजूद था। मो। यासिर जमीन के लिए दिए गए रुपए दीपक से वापस मांगने लगा। इस दौरान सभी आरोपित मिर्ची का पाउडर फेंककर दीपक, राजेश, अमन व एक अज्ञात व्यक्ति ने यासिर अली एवं सुल्तान अहमद पर गोलियां बरसा दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इमरान ने कहा कि यह देख हम लोग किसी तरह जान बचाकर भाग निकले और सूचना दिए।
दीपक के भांजे पर साजिश का आरोप
मीरापपट्टी में हुई घटना के मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना पुलिस द्वारा चार नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अन्य अभियुक्तों की तलाश में टीमें लगा दी गई हैं। मामले की तफ्तीश की जांच में भी टीमें लगाई गई हैं।
दिनेश सिंह, एसपी सिटी