- पकड़े गए लुटेरे में शामिल है 15 हजार इनामिया

PRAYAGRAJ: काफी समय से क्लोन एटीएम तैयार कर एटीएम मशीन से रकम निकालने वाले इनामिया गैंगस्टर रवि पाण्डेय और उसके गिरोह के तीन लोगों को औद्योगिक पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। गिरोह के पास से 2 एटीएम कार्ड, 1 एटीएम कार्ड रीडर, 1 डाटा केबल, 3 एंड्रॉयड मोबाइल फोन, 1 ब्रेजा कार और 6200 कैश बरामद किया गया है।

इनामिया के इशारे पर हैंग होती थी एटीएम

एसपी यमुनापार ने बताया कि एटीएम कार्ड से फ्राड करने वाले शातिर अपराधी गिरोह का सरगना रवि करछना थाने के कौवा गांव का रहने वाला है। इसके तीन साथी 22 साल का परमेंद्र सिंह ठाकुर पुत्र अवध बिहारी सिंह निवासी चौहन का पुरवा मऊआइमा प्रयागराज, 24 साल का रामबाबू मिश्रा पुत्र संकठा एवं रमेश दूबे पुत्र रमाकांत निवासी हलिया मीरजापुर और 31 वर्ष उमेश दूबे निवासी बिलरा पटेहरा थाना हलिया जनपद मिर्जापुर एटीएम कार्ड से फ्राड करने में माहिर हैं। ये गिरोह 15000 के इनामिया गैंगस्टर रवि पाण्डेय के इशारे पर एटीएम मशीन को हैंग कर देता था।

इस तरह करते थे वर्क

एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर डाटा रीडर के जरिए एटीएम कार्ड से डाटा चोरी करने के बाद उसका क्लोन तैयार कर सारा कैश साफ कर दिया करता था।

गिरोह के मेंबर्स की नजर शहर और कस्बों के ऐसे एटीएम पर रहती थी। जहां सिक्योरिटी गार्ड नियुक्त नहीं होता था।

गिरोह को पकड़ने वाली टीम में एसएचओ बृजेश सिंह,एसआई मनोज कुमार,एसआई रवि कुमार कटियार, हेड कांस्टेबल रामसूरत यादव, धरनीधर राय, कांस्टेबल पंचदेव सिंह यादव, सागर सिंह यादव एवं बृजेश कुमार राव शामिल थे।