रेलकर्मी निजामुद्दीन की मौत के मामले में अब उसकी बीवी परवीन बानो, उसके पिता मो। इस्माइल, मां राबिया व अल्तमस के खिलाफ हत्या का मुकदमा कायम हुआ है। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइंस पुलिस ने हत्या और साक्ष्य छिपाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एफआइआर निजामुद्दीन की बहन शकीला बानो की तहरीर पर लिखी गई है।
निजामुद्दीन रेलवे में कर्मचारी था और बलईपुर रेलवे कालोनी में रहता था। करीब 15 साल पहले उसका निकाह मीरजापुर के चुनार थाना क्षेत्र स्थित गोला बाजार गांव निवासी परवीन बानो के साथ हुआ था। हालांकि, उनकी कोई संतान नहीं थी। शकीला का आरोप है कि संतान न होने के कारण परवीन तनाव में रहती थी और ज्यादा समय अपने मायके में गुजारती थी। जबकि उसके बहन का लड़का अल्तमस कालोनी में निजामुद्दीन से मिलने के लिए आता-जाता रहता था। परवीन चाहती थी कि उसका शौहर फंड, बोनस में अल्तमस में नामिनी बना दे, मगर उसने ऐसा नहीं किया। मार्च 2021 में वह अपने मायके गई और फिर साजिश के तहत रेलवे कालोनी आई। यहां परवीन ने मायके वालों के साथ मिलकर निजामुद्दीन को जहर दे दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पीडि़ता का यह भी आरोप है कि उसने थाने से लेकर पुलिस अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। इसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। अब अदालत के आदेश पुलिस ने परवीन और उसके माता-पिता व अन्य के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है।
निजामुद्दीन के मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ नहीं हुआ था। बिसरा रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
र¨वद्र प्रताप सिंह, इंस्पेक्टर सिविल लाइंस