प्रयागराज ब्यूरो । शहर में वाटर सप्लाई की समस्या से जूझ रहे दो लाख से अधिक लोगों को जल्द ही बड़ी राहत मिलने वाली है। पब्लिक की इस समस्या का तोड़ जलकल विभाग ने निकाल लिया है। प्लान के मुताबिक 11 नए स्थानों पर एक-एक नलकूप लाए जाएंगे। यह नलकूप लग जाने के बाद सबसे बड़ी राहत गर्मी के दिनों में मिलेगी। क्योंकि गर्मी में अक्सर सप्लाई किए जाने वाले वाटर में फोर्स की समस्या बनी रहती है। नए लगाए जाने वाले नलकूपों से करीब दो लाख लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। इन नए नलकूपों को लगाने में करीब चार करोड़ 50 लाख रुपये खर्च होंगे। खर्च होने वाले इस बजट की स्वीकृति शासन से मिल गई है।

रिबोर भी कराएगा विभाग
तराई वाले एरिया यानी गंगा और यमुना के बेहद करीब वाले इलाकों के लिए भी राहत भरी खबर है। जलकल विभाग ने आठ ऐसे मोहल्लों को चिन्हित किया है जहां के नलकूपों का रिबोर भी किया जाएगा। रिबोर किए जाने वाले नलकूपों में छोटे पांच बड़े व तीन छोटे नलकूप शामिल बताए गए हैं। विभागीय लोगों की मानें तक लगाए जाने वाले नए एक नलकूप से करीब 20 हजार सभी ज्यादा आदि को पेयजल की सप्लाई दी जाएगी। इसका सबसे ज्यादा लाभ जिन मोहल्लों को मिलेगा उनमें प्रयाग महिला डिग्री कालेज, ईश्वर शरण पानी टंकी, ऊंचवागढ़ी, बेनीगंज एडीसी पानी टंकी, गंजिया पार्क, दारागंज बूङ्क्षस्टग, गुजराती मुहल्ला, गढ़ैया, बेनीगंज झंडा चौराहा, अखाड़ा मान खां शामिल हैं। यही वह मोहल्लें हैं जहां पर नए नलकूपों को लगाने का काम 20 सितंबर तक आरंभ हो जाएगा। लगाए जाने वाले नलकूपों की मानीटरिंग खुद विभाग के इंजीनियर करेंगे। इंजीनियरों के मानक पर बोरिंग होने पर ही बजट का पैसा रिलीज किया जाएगा।


शहर के अंदर पेयजल की समस्या को पूरी तरह समाप्त करने के लिए नलकूप लगाए जाने का प्लान बनाया गया है। प्लान के तहत जल्द ही नलकूप लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस नलकूप का शहर की एक बड़ी आबादी को सीधे लाभ मिलेगा।
कुमार गौरव, महाप्रबंधक, जलकल