प्रयागराज ब्यूरो ।जगत तारन महिला महाविद्यालय का 49वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जगत तारन एजुकेशनल सोसाइटी के अध्यक्ष श्री प्रदीप मुखर्जी, जगत तारन महाविद्यालय शासी निकाय के चेयरपर्सन प्रोफेसर असीम मुखर्जी एवं कोषाध्यक्ष श्री शंकर चटर्जी उपस्थित रहे कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना से हुआ। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर आशिमा घोष ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। तत्पश्चात डॉक्टर सुषमा श्रीवास्तव, एसोसिएट प्रोफेसर, प्राचीन इतिहास विभाग ने महाविद्यालय के इतिहास एवं इसकी उपलब्धियों से परिचय कराया। स्थापना दिवस के अवसर पर के केंद्रबिंदु दो प्रमुख कार्यक्रम रहे-
महाविद्यालय के एन.सी.सी की पूर्व समन्वयक एवं संयोजिका डॉक्टर अर्चना पॉल, एसोसिएट प्रोफेसर, भूगोल विभाग को भारत के राष्ट्रपति द्वारा अवैतनिक मेजर रैंक से सम्मानित किया जाना तथा महाविद्यालय द्वारा अपना लोगो
(प्रतीक-चिन्ह) स्वीकृत किया जाना।
महाविद्यालय अपने स्थापना दिवस पर मेजर डॉक्टर अर्चना पॉल की इस उपलब्धि से गौरवान्वित है। इस अवसर पर महाविद्यालय की ओर से मेजर डॉक्टर अर्चना पॉल का अभिनंदन समारोह मनाया गया।
महाविद्यालय द्वारा पूर्व दिवसों में आयोजित शैक्षणिक, सामाजिक कार्यक्रमों (भाषण प्रतियोगिता, र1तदान शिविर एवं क्विज प्रतियोगिता) की प्रतिभागी एवं विजेता छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष के संबोधन से हुआ। हिंदी विभाग की संयोजिका डॉक्टर रतन कुमारी वर्मा ने कार्यक्रम में आमंत्रित एवं उपस्थित सभी सदस्यों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ मीनाश्री यादव जी ने किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक एवं महाविद्यालय परिवार के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।