प्रयागराज (ब्यूरो)। पूर्व उप प्रधान मंत्री बाबू जगजीवनराम को उनकी पुण्य तिथि पर याद किया गया। कांग्रेसियों ने पुण्य तिथि पर कटरा में नेतराम चौराहा पर कार्यक्रम का आयोजन कर पूर्व उप प्रधानमंत्री बाबू जगजीवनराम को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कांग्रेस के गंगापार जिलाध्यक्ष सुरेश यादव ने बाबू जगजीवनराम के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि, बाबू जगजीवनराम सासाराम बिहार से आजीवन सांसद रहे। ये उनकी लोकप्रियता है कि एक बार सांसद बन जाने के बाद वे कभी हारे नहीं। बताया कि पांच अप्रैल 1905 को बाबू जगजीवनराम का जन्म भोजपुर जिला के चंदवा गांव में हुआ। बाबू जगजीवनराम छात्र जीवन में पढ़ाई करते समय वैज्ञानिक बनना चाहते थे। लेकिन उस समय देश आजाद नहीं था। इस पर वे आजादी की लड़ाई में कूद पड़े। देश स्वतंत्र होने के बाद पहली सरकार में श्रम मंत्री बने। केंद्रीय मंत्री रहते हुए उन्होंने श्रमिकों के लिए बेहतर काम किया। उन्होंने श्रमिकों के लिए श्रम नीति बनाई। जिससे श्रमिकों का जीवन स्तर ऊपर उठा। उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी हुई। इसके बाद देश के रक्षा मंत्री से रेल मंत्री रहते हुए अनेकों ऐसे कार्य किए जिससे देश के विकास को बल मिला। उनकी योग्यता का परिणाम रहा कि उन्हें देश का उपप्रधानमंत्री भी बनाया गया।
जिला प्रवक्ता हसीब अहमद ने बताया कि कार्यक्रम में जितेश मिश्रा, राकेश पटेल, मनोज पासी, छोटेलाल पटेल, संजय सिंह पासी, गिरधारीलाल गौतम, ओमप्रकाश सरोज, राजू पासी, प्रमोद पासी, विनोद विश्वकर्मा, बसंत लाल पटेल, जंगबहादुर पटेल, मोहम्मद आलम, रुद्र प्रताप सिंह, हुब्बा लाल पासी, बृजेश सिंह पासी, विजय कांत यादव आदि उपस्थित रहे।