- फेसबुक लाइव के दौरान बिजली चोरी का पाठ पढ़ाते नजर आए नफीस अनवर
- सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो, बाढ़ पीडि़तों की मदद के दौरान की गई थी लाइव
PRAYAGRAJ:
बिजली चोरी करना या करने के लिए प्रेरित करना दोनों अपराध की श्रेणी में आता है। इसके लिए सरकार ने कई सख्त कानून भी बना रखे हैं। लेकिन शुक्रवार को ऐसा वाकया सामने आया जिसमें खुद एक पूर्व पार्षद अपने क्षेत्र की जनता को बिजली चोरी करने का पाठ पढ़ा रहे हैं। वह बता रहे हैं कि कटिया हटा लो नही तो पकड़े जाओगे। हालांकि ऐसा करते समय वह भूल गए कि फेसबुक लाइव ऑन है और उनकी यह करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। आप भी जानिए की क्या है मामला।
बाढ़ पीडि़तों का हाल जानने निकले थे नफीस
करेली के गौस नगर एरिया में बाढ़ में फंसे लोगों का हाल जानने पूर्व पार्षद व कांग्रेस नेता नफीस अनवर अपने साथियों के साथ नाव पर बैठ कर निकले। इस दौरान तमाम घरों पर कटिया लगा देख माइक लेकर बिजली चोरी करने का पाठ पढ़ाने लगे। लोगों को चिल्ला-चिल्ला कर बता रहे थे कि कटिया हटा लीजिए। डीएम और एनडीआरएफ के साथ प्रशासन की टीम आ रही है। पकड़े जाने पर कार्रवाई हो सकती है। लेकिन पूर्व पार्षद साहब भूल गए कि उनके मोबाइन फोन पर लाइव पहले से ऑन था। फेसबुक से जुड़े हजारों लोग उनके द्वारा बिजली चोरी करने का पाठ पढ़ाने की करतूत देखकर जमकर कमेंट किये। जब तक पूर्व पार्षद समझते और डिलीट कर पाते तक तक वायरल हो चुका था। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि संबंधित विभाग कितना भी कोशिश कर ले लेकिन ऐसे लोग सुधरने नहीं देंगे।