पत्नी व बेटे भी नामजद बहू के पिता की तहरीर पर जार्जटाउन थाने में रिपोर्ट दर्ज
बेटे की मौत के बाद बहू व पोते को धमकाने एवं प्रताडि़त करने का आरोप
PRAYAGRAJ: ब्वायज हाईस्कूल इलाहाबाद के पूर्व प्रधानाचार्य व पूर्व एमएलसी सीवी इनिस और उनकी पत्नी डो¨रडा इनिस एवं बेटी मिशेल इनिस के विरुद्ध जार्जटाउन में मुकदमा दर्ज किया गया है। इन तीनों पर बेटे की मौत के बाद बहू व पोते को प्रताडि़त और धमकी देने के आरोप लगाए गए हैं। यह मुकदमा उनकी बहू के पिता द्वारा लगाई गई गुहार के बाद मुख्य सचिव के आदेश पर लिखा गया।
प्रोफेसर पिता की शिकायत पर कार्रवाई
मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के
प्रोफेसर कॉलोनी निवासी डा। यूएस सिन्हा ने मुख्य सचिव से शिकायत की थी। भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा था कि उनकी बेटी शिल्पी ने वर्ष 2000 में बीएसएस के प्रधानाचार्य रहे सीबी इनिस के बेटे मिचेल इनिस से प्रेम विवाह किया था। उस वक्त सीबी इनिस सहित उनका पूरा परिवार इस शादी के खिलाफ था। इस बीच किन्हीं वजहों से सीबी इनिश को ब्वायज हाईस्कूल के कैंपस आवास से हटा दिया गया था। शादी के बाद से ही वह परिवार संग बेटी शिल्पी को प्रताडि़त करते थे। बीच में दोनों पक्षों के बीच वार्ता के बाद मामला शांत हो गया था। वर्ष 2016 में उनके दामाद मिचेल इनिस की हादसे में मौत हो गई। आरोप हैं कि इसके बाद पुत्री पर और अत्याचार किया जाने लगा। घर से भाग जाने के लिए कहा गया। विरोध पर उसे व उसके बेटे को धमकी दे रहे हैं। बीती 25 अगस्त 2020 को शिल्पी ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया था। कहना है कि फिर भी कोई सुनवाई नहीं है। मुख्य सचिव ने शिल्पी के पिता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया। इसके बाद शनिवार को जार्जटाउन थाने में सीबी इनिस, उनकी पत्नी डो¨रडा इनिस और पुत्री मिशेल इनिस के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई।