तंबुओं के शहर में थाने बनकर तैयार, व्यवस्थाओं को अंतिम टच देने में जुटा विभाग
ड्यूटी के लिए आमद करा चुके जवानों को माघ मेला ड्यूटी का इल्म सिखा रहे अफसर
प्रयागराज (ब्यूरो)। संगम की रेत पर तम्बुओं के शहर में सुरक्षा के तैयार किए गए प्लान को अंतिम टच दिया जा रहा है। मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए कुल 13 अस्थाई थाने स्थापित किए गए हैं। सभी थानों की वैरिकेटिंग से लेकर तंबू आदि का काम पूरा हो चुका है। कुछ में पानी और बिजली का काम अभी पूरा नहीं हो सका है। यहां इन व्यवस्थाओं को फाइनल करने में बुधवार को कर्मचारी जुटे रहे। मेला ड्यूटी के लिए विभिन्न जनपदों से आने वाले कुल 3124 पुलिस के जवान आवंटित किए गए हैं। इनमें से अब तक 1813 जवान मेला पुलिस लाइंस में आमद करा चुके हैं। आवंटित 1311 जवानों का आगमन अभी शेष है। बुधवार देर शाम तक इन शेष जवानों में कुछ के आने का सिलसिला जारी रहा। मण्डल के सभी जनपदों में तैनात कुछ होमगार्ड भी मेला में ड्यूटी करेंगे। इसके लिए इन होमगार्डों का आवंटन हो चुका है। प्रयागराज छोड़कर अन्य तीन जनपदों के ज्यादातर होमगार्ड यहां आमदा करा चुके हैं।
समझा रहे मेला क्षेत्र का भौगोलिक ढांचा
मेला पुलिस लाइंस आमद करा चुके पुलिस के जवानों को ट्रेनिंग दी जा रही है। ट्रेनिंग में उन्हें मेला का भौगोलिक ढांचा व खासियत से लेकर महत्वपूर्ण सड़कों व स्थानों एवं घाट आदि के बारे में अधिकारी बता रहे हैं। इस ट्रेनिंग में जवानों को सख्त हिदायत दी जा रही कि वह किसी भी श्रद्धालु के साथ ऐसी हरकत नहीं करेंगे जिससे उन्हें हर्ट हो। माघ मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जाएगा। इसके साथ मेला क्षेत्र के प्रमुख चौराहों व मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाएंगे। हाई क्वालिटी के इन कैमरों से रात में भी मानीटरिंग की जाएगी।
मेला में अब तक फोर्स की हुई आमद
अफसर आवंटन आगमन शेष
राजपत्रित अफसर 12 10 02
नागरिक पुलिस 1786 1081 705
महिला पुलिस 171 96 75
ट्रैफिक पुलिस 437 276 161
जल पुलिस 11 07 04
रेडियो 158 150 08
अग्निशमन 549 193 356
कुल 3124 1813 1311
होमगार्ड भी करेंगे हिफाजत
प्रयागराज के पुरुष मिलाकर 450 होम गार्ड करेंगे मेला में ड्यूटी
कौशाम्बी जिले से बुलाए गए 100 में 99 होम गार्डों का हुआ आगमन
फतेहपुर से मेला के लिए आवंटित 150 में 117 का आगमन हुआ
प्रतापगढ़ जिले से बुलाए गए 150 होम गार्डों में 129 का आगमन पूरा
कौशाम्बी से एक फतेहपुर के 33 व प्रतापगढ़ के 21 होमगार्डों का आगमन शेष
माघ मेला क्षेत्र में थानों का निर्माण कम्प्लीट हो चुका है। कुछ थानों में बिजली व पानी का काम तेजी से कराया जा रहा है। यह वर्क तैनात किए गए जवान खुद खुद करवा रहे हैं। चूंकि चारों तरफ संतों के टेंट व सरकार दफ्तार बन रहे हैं। इसलिए ड्यूटियां बराबर लगाई जा रही हैं।
आदित्य शुक्ला एसपी माघ मेला