प्रयागराज (ब्यूरो)। कुछ दिन पहले प्रयाग रेलवे स्टेशन पर दर्जनों युवकों द्वारा ट्रेन को रोका गया था। इस बीच पुलिस पर पथराव के बाद डेलीगेसी एवं छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आया था। इस घटना व वायर तमाम वीडियो से पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी। यह मसला जिले के साथ पूरे सूबे में चर्चा का विषय बन गया था। बात सरकार के साथ पुलिस की छवि पर आई तो मामले में जांच टीम गठित कर दी गई। टीम की पड़ताल में घटना को लेकर कई तरह की बातें उजागर हुईं। सूत्रों के मुताबिक अफसरों को मालूम चला कि चांदपुर सलोरी, गोङ्क्षवदपुर, छोटा बघाड़ा, बड़ा बघाड़ा आदि मोहल्लों में कई लॉज हैं। जिसमें गैर जनपदों व प्रदेशों से आए स्कूलों व कॉलेजों एवं कोचिंग के जरिए तैयारी करने वाले तमाम छात्र रहते हैं। पता यह भी चला है कि एरिया के ज्यादातर मकान मालिक भी अपने घरों में छात्रों को किराएदार रखते हैं। ऐसी स्थिति में उस एरिया में रहने वालों की आबादी काफी है। इस लिए यहां शांति और सुरक्षा के मद्देनजर अधिकारी एक और थाने की जरूरत महसूस कर रहे हैं। यदि नए थाने के प्रस्ताव को शासन की अनुमति मिली तो जिले का यह 42-वें थाना के रूप में जाना जाएगा। हालांकि पिछले वर्ष 2021 में फाफामऊ चौकी को थाने बनाया गया था। साथ ही जिले में मर्ज होने के बाद पूरामुफ्ती थाना भी इसी जिले में मर्ज हो गया।
विशेष ड्यूटी में लगाए गए आरक्षी
कर्नलगंज थाने में जिन आरक्षियों की विशेष ड्यूटी लगाई है उनकी तैनाती मौजूदा समय में विभिन्न थानों में है। विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि इनमें कोतवाली के कांस्टेबल शीलू यादव, खुल्दाबाद से अरविंद यादव, शाहगंज से अजीत कुमार, करेली से संतोष, सिविल लाइंस से संदीप कुमार यादव व सत्येंद्र विश्वकर्मा, धूमनगंज से लोकेंद्र सिंह चौधरी व राज कुमार, कैंट से विनय कुमार पाठ और पूरामुफ्ती थाने के कांस्टेबल प्रवेश यादव, योगेश कुमार, कीडगंज से अमन कुमार व पंकज सोनकर, मुट्ठीगंज से मनोज कुमार, अतरसुइया के सुशील कुमार, जार्जटाउन के बृजेश कुमार, शिव कुटी से अर्जुन सिंह और दारागंज के कांस्टेबल आशीष पाल शामिल हैं। बताते हैं कि कर्नलगंज में इन जवानों की लगाई विशेष ड्यूटी का एसएसपी द्वारा जारी आदेश आरक्षियों के तैनाती वाले थानों पर भेजे जा चुके हैं।
शांति और सुरक्षा के मद्देनजर विभिन्न थानों के जवानों की विशेष ड्यूटी कर्नलगंज थाने में लगाई गई है। अग्रिम आदेश तक सभी कर्नलगंज थाने या जरूरत अनुरूप चौकी पर ड्यूटी करेंगे। बघाड़ा एरिया में स्टूडेंट को लेकर आबादी ज्यादा है। इस लिए वहां थाना बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर मंथन किया जा रहा है।
अजय कुमार, एसएसपी प्रयागराज