प्रयागराज (ब्यूरो)। इनॉगरेशन के बाद सांसद रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि, आज चाहे रेलवे की बात हो या सड़क मार्ग की, निरंतर विकास हो रहा है। स्टेशनों पर यात्रियों के लिये लिफ्ट, एस्केलेटर, पैदल उपरिगामी पुल, वाईफाई की सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। भारतीय रेल द्वारा विभिन्न स्टेशनों को विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जा रहा है। जहां हमें एयरपोर्ट के तर्ज की सुविधाए मिलेंगी। उन्होंने यह भी बताया की प्रयागराज जंक्शन को भी विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इसका मॉडल तैयार हो चुका है। इनीशियल वर्किंग शुरू भी हो चुकी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर नवनिर्मित पैदल यात्री उपरिगामी पुल के निर्माण के लिए रेल प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

6.65 करोड़ रुपये हुए खर्च

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि प्रयागराज छिवकी रेलवे स्टेशन पर एफओबी का निर्माण 6.65 करोड़ की लागत से हुआ है।

इस पुल की लंबाई करीब 92 मीटर और चौड़ाई 6.1 मीटर है।

इस पुल से प्लेटफार्म पर आने जाने के लिए दो रैंप एवं सीढिय़ों की सुविधा उपलब्ध है।

अभी तक एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म तक जाने के लिए पैसेंजर्स को काफी दूरी तय करनी पड़ती थी। अब ऐसा नहीं होगा।

इस पुल के निर्माण से बच्चे, बुजुर्ग व दिव्यांगजन को विशेष रूप से सहूलियत मिलेगी।

ज्यादा सामान लेकर चलने वाले पैसेंजर रैंप से पुल के माध्यम से एक से दूसरे प्लेटफार्म तक आसानी से आ जा सकेंगे।