प्रयागराज ब्यूरो । शहर स्थित धूमनगंज थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर इमली तिराहा मवेशी को बचाने के फेर में एक तिपहिया वाहन पट गया। इस हादसे में चालक सुलेमसराय निवासी 26 वर्षीय सोमित कुमार पुत्र राजेन्द्र की मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब वह रविवार की रात आटो लेकर कहीं से घर वापस लौट रहा था। हादसे की खबर मिली तो धूमनगंज पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचने तक उसकी सांसें चल रही थीं। बताते हैं कि पुलिस उसे हॉस्पिटल ले जा रही थी। रास्तें में उसने दम तोड़ दिया था। उसकी मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। सभी भागकर पहुंचते तो पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। गनीमत यह रही कि तिपहिया वाहन में कोई सवारी नहीं थी।
सरायममरेज में भी हुआ हादसा
सरायममरेज में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में मऊआइमा स्थित किरांव गांव निवासी 25 वर्षीय विशाल निर्मल पुत्र राम लखन निर्मल की मौत हो गई। जबकि बाइक सवार उसके दोस्त की हालत गंभीर है। इलाज के लिए उसे प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बताते हैं कि यह हादसा रविवार की देर रात हुआ। विशाल के मौत की खबर पुलिस द्वारा उसके परिवार वालों को दी गई। सूचना मिलते ही परिवार के लोग किसी तरह भागकर मौके पर पहुंचे। उसकी पत्नी दीपा निर्मल व दो बेटियों संग पूरे परिवार में कोहराम मच गया।
टहलते समय झपट पड़ी मौत
तीसरी घटना औद्योगिक क्षेत्र के महुआरी गांव में खाना खाने के बाद दरवाजे पर टहल रहे वृद्ध को तिपहिया वाहन ने टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। महुआरी निवासी 68 वर्ष अनुज नारायण सिंह रविवार की रात खाना खाने के बाद घर के पास पैदल टहल रहे थे। इस बीच अचानक आए आटो चालक ने उसे उक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही वृद्ध की मौत हो गई। यह देखते तिपहिया वाहन सहित चालक मौके से भाग निकला। इस बात की जानकारी होते ही परिवार में कोहरा मच गया। खबर मिलने पर पहुंची थाना पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मृतक छत्तीसगढ़ कोलमाइन से सेवानिवृत्त था।
गया था दवा लेने और मिला दर्द
चौथी घटना कोरांव इलाके में हुई। एमपी के रीवां हनुमना लोढ़ी निवासी राजकुमार (30) पुत्र महादेव कोल रविवार रात को कोरांव बाजार से दवा लेकर अपने साले के साथ बाइक से वापस लौट रहा था। रास्ते में करपिया गांव के पास घने कोहरा में अचानक सामने मवेशी आ गया। अचानक सामने आए मवेशी को बचाने में उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई। वह रोड किनारे रहे पाल से टकरा गया। घायल अवस्था में दोनों को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां राजकुमार की मौत हो गई। जबकि उसके साले की हालत गंभीर है। राज कुमार की दो बेटे व तीन बेटियां एवं पत्नी सुनीता देवी है। उसकी मौत से सभी चीख पड़े। कोरांव पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
पैदल यात्री की मौत बनी बाइक
पांचवी घटना मांडा थाना क्षेत्र स्थित हाता के पास हुई। यहां पैदल जा रहे युवक को बाइक सवार ने टक्कर मार दिया। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। बताते हैं कि माण्डा के दसवार निवासी 40 वर्षीय नन्हे लाल पुत्र राममनी रविवार देर शाम कोहरे के बीच पैदल कहीं जा रहा था। हाता के पास बाइक सवार कोहरे की वजह से उसे देख नहीं सका और युवक को टक्कर मार दिया। इससे उसकी मौत हो गई। पूछताछ के बाद परिजनों ने बताया कि शादी के कुछ माह बाद ही उसकी पत्नी मायके चली गई थी। उसकी मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया। मांडा पुलिस द्वारा बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया।
बाक्स
कोहरे में ड्राइविंग के मूल मंत्र
कोहरे में गाड़ी ड्राइव करते समय हर किसी को काफी सतर्क रहने की जरूरत है
घर रोड के किनारे है तो यह ध्यान दें कि कोहरे में रोड पर बिल्कुल नहीं टहलें
क्योंकि घने कोहरे के कारण चालक देख नहीं पाएगा और हादसा हो जाएगा
गाड़ी बाइक हो या चार पहिया अथवां अन्य सभी एंटी फॉग लाइट लगवाएं
ठंड और कोहरे में लाइट की रफ्तार श्लो रखें और इंडिकेट का प्रयोग जरूर करें
इंडिकेटर दे रखे हैं और कोहरे में कुछ समझ नहीं आ रहा तो थोड़ी-थोड़ी देर पर हॉर्न पुश करें
कोहरा काफी घटना रहे तो गाड़ी को साइड लगाकर खड़े हो जाएं और स्थिति नार्मल होने पर ही आगे बढ़ें
कोहरे में अपने लेन से चलें, ओवर टेक करने की कोशिश बहुत नहीं करें
वर्जन
कोहरे में बहुत संभलकर गाड़ी चलाने की जरूरत है। थोड़ी सी लापरवाही खुद के साथ दूसरों की जान ले सकती है। बताए गए नियमों का पालन करते हुए लोग कोहरे में ड्राइविंग करें। इससे हादसे का खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा।
संतोष सिंह, एसीपी ट्रैफिक