प्रयागराज (ब्यूरो)। नैनी एफसीआई ओवरब्रिज पर गुरुवार देर रात अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दिया। इस हादसे में अनूप कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद व अमित कुमार पुत्र रमेशचंद्र की मौत मौके पर ही हो गई। दोनों घूरपुर एरिया के जसेरा खटगिया गांव के निवासी थे। इसी रात कोरांव थाना क्षेत्र के बड़ोखरा के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दिया। टक्कर लगते ही बाइक सवार प्रियांश द्विवेदी पुत्र राजीव लोचन द्विवेदी की मौत हो गई। वह कोरांव थाना क्षेत्र के छिवली कला गांव का रहने वाला था। हादसे की तीसरी घटना बारा थाना क्षेत्र में हुई। यहां सेहुड़ा गांव के पास ट्रैक्टर और बाइक में भिड़ंत हो गई। बाइक सवार धीरज पुत्र अशर्फी लाल निवासी जिल्लाबंधवा थाना शंकरगढ़ और महेंद्र पाल निवासी पंवर थाना घूरपुर ने दम तोड़ दिया। छठी मौत दो दिन पूर्व कीडगंज एरिया में हुए हादसे में घायल समीर पुत्र मुकेश कुमार निवासी मिंटो पार्क की हुई। समीर का कीडगंज इलाके में स्थित एक प्राइवेट हास्पिटल में इलाज चल रहा था। इस तरह बीते चौबीस घंटे में हुए हादसों में हुई छह लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिजनों पोस्टमार्टम हाउस से लेकर घर तक गम और मातम पसरा रहा।

हादसों से बचाएंगे आपको यह मंत्र

ठंड के मौसम में बढ़ते एक्सीडेंट को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को आगाह किया है।

कहा है कि इस मौसम में गाड़ी की रफ्तार धीमी रखें और साइड लाइट इंडिकेटर का प्रयोग जरूर करें

कार चालक शीट बेल्ट और बाइक सवार हेलमेट जरूर लगाएं और पास लेते समय पूर्ण सावधानी बरतें

टर्निंग होने से पहले इंडिकेटर दें, ताकि पीछे आ रही गाड़ी का चालक अपनी स्पीड को कंट्रोल कर सके

इंडिकेटर ऑन करते ही गाड़ी को कहीं भी टर्न नहीं करें, और यह देख लें कि कोई आ तो नहीं रहा है

गाड़ी से पास लेते वक्त डीपर के साथ हार्न का भी यूज करें और अपने साइड से पास लें औ साइड से ही चलें

हादसे से बचने के लिए कुछ नियमों का पालन करना बेहद जरूरी है। ठंड के मौसम और कोहरे की वजह से हादसे बढ़ते हैं। इसलिए इंडीकेटर और डिपर के सारे नियमों का पालन सभी करें। एक छोटी सी लापरवाही या जल्दबाजी एक्सीडेंट की वजह बन सकती है।

अरुण कुमार दीक्षित, एसपी ट्रैफिक