लोको पायलट को दिया जा रहा है फॉग सेफ्टी डिवाइस
कोहरे के दौरान ट्रेन संचालन की व्यवस्था पर बनाई गई प्लानिंग
PRAYAGRAJ: ठंड बढ़ने के साथ ही कोहरे का मौसम शुरू होने वाला है। ये रेलवे के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को डीआरएम ऑफिस के नियंत्रण कक्ष में डीआरएम अमिताभ की अध्यक्षता में सेफ्टी मीटिंग आयोजित की गई।
संचालन की दी गई जानकारी
मीटिंग में कहा गया कि दिल्ली-हावड़ा रूट के बीच स्थित इलाहाबाद जंक्शन से होकर मेल, एक्सप्रेस, राजधानी, शताब्दी गाडि़यां 100 से 130 किमी-घंटे की रफ्तार से गुजरती हैं। कोहरे के कारण स्पीड कम हो जाती है। कोहरे के दौरान ट्रेनों के संचालन पर अधिक असर न पड़े इसके लिए 'फॅाग सेफ्टी डिवाइस' का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे लोको पॉयलट को सिग्नल का पता 500 मीटर पहले ही चल जायेगा ताकि वे ट्रेन को कंट्रोल कर सकें। रेल इंजन में फॉग सेफ्टी डिवाइस उपलब्ध न होने पर डेटोनेटर लगाकर ट्रेनों को गुजारा जाएगा। मीटिंग में अपर मंडल रेल प्रबंधक अनिल कुमार द्विवेदी, एनामुल हक, अनुराग कुमार गुप्ता, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी वीके गौतम आदि मौजूद रहे।