- कोरोना के बाद खुले स्कूलों में सुरक्षा के नियमों का दिया जा रहा विशेष ध्यान
- मेन गेट से लेकर असेम्बली हॉल तक में बरता जा रही 6 गज की दूरी का नियम
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद स्कूलों में फिर से क्लासेस शुरू हो गए। ऑफलाइन क्लासेस शुरू करने के पहले ही सरकार की ओर से गाइड लाइन जारी की गई। जिसमें कोरोना प्रोटोकाल का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। ऐसे में कोरोना के थर्ड वेव की आशंका को देखते हुए स्कूलों की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है। स्कूलों में स्टूडेंट्स के प्रवेश के पहले ही 6 गज की दूरी पर गोल घेरा बनाया गया। जिससे स्टूडेंट्स में सोशल डिस्टेसिंग को फॉलो किया जा सके।
गोल घेरे से होता है स्वागत
रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज में प्रवेश करने के पहले ही गोल घेरे स्वागत करते हैं। स्टूडेंट्स को उन्हीं गोल घेरो से होकर स्कूल में प्रवेश करने की व्यवस्था की गई है। इसका पालन कराने के लिए गेट पर गार्ड के साथ ही टीचर्स की भी अलग से ड्यूटी लगाई गई है। जिससे कोई भी स्टूडेंट नियमों की अनदेखी न कर सके। इसके बाद क्लास रूम में जाने पर स्टूडेंट्स को एक सीट पर एक ही स्टूडेंट को बैठाने की व्यवस्था स्कूल प्रशासन की ओर से की गई है। स्कूल के प्रिंसिपल बांके बिहारी पाण्डेय ने बताया कि असेम्बली में भी स्टूडेंट्स से सोशल डिस्टेसिंग फालो कराया जा रहा है। जिससे किसी भी प्रकार के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।
सिटिंग अरेंजमेंट पर भी दिया जा रहा विशेष ध्यान
स्कूलों में सिटिंग अरेंजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिससे सोशल डिस्टेसिंग का पालन हो सके। ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के प्रिंसिपल विक्रम बहादुर सिंह परिहार ने बताया कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन कड़ाई से हो सके। इसके लिए स्कूल में प्रत्येक क्लास में रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स की संख्या के 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही एक दिन में बुलाया जा रहा है। जिससे क्लास में सोशल डिस्टेसिंग का पालन आसानी से हो सके। इसके साथ ही स्टूडेंट्स को लगातार कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने के फायदे की जानकारी दी जाती है। जिससे वह सुरक्षित रहे। उन्होंने बताया कि टीचर्स को भी इस बात की हिदायत दी गई है कि वह स्टूडेंट्स को क्लास रूम में उचित दूरी पर बैठाने की व्यवस्था को देखते रहे। जिससे किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो सके।
- स्कूल में स्टूडेंट्स के सिटिंग अरेंजमेंट से लेकर अन्य स्थानों पर भी सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
बांके बिहारी पाण्डेय
प्रिंसिपल, रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कालेज
- सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराने के लिए स्कूल में 50 प्रतिशत स्टूडेंट्स को ही एक दिन में बुलाया जा रहा है।
विक्रम बहादुर सिंह परिहार
ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज