यूनिवर्सिटी के कामर्स डिपार्टमेंट ने एनएसआईसी के साथ अकादमिक समझौते पर किया सिग्नेचर

स्टूडेंट्स में उद्यमिता, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास को बढ़ाना है प्रोग्राम का मकसद

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: स्टूडेंट्स में स्किल डवलपमेंट को लेकर प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी यानी पीआरएसयू ने भी कदम बढ़ा दिया है। यूनिवर्सिटी के कामर्स डिपार्टमेंट ने नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कार्पोरेशन यानी एनएसआईसी भारत सरकार के साथ अकादमिक समझौते पर सिग्नेचर किए है। जिससे स्टूडेंट्स में उद्यमिता, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास को बढ़ावा दिया जा सके। इस समझौता ज्ञापन के अन्तर्गत वाणिज्य विभाग पीआरएसयू के स्टूडेंट्स को नेशनल स्माल इंडस्ट्रीज कापरेशन, व्यापार योजना तैयार करने, परियोजनाओं की व्यवहारिकता की जांच करने, नई परियोजनाओं के वित्तीय एवं विपणन के नए पहलुओं की पहचान एवं विश्लेषण करने तथा संबंधित परियोजनाओं के विकास और उनके क्रियान्वयन की सभी प्रमुख प्रासंगिक विशेषताओं में मदद करेगा।

कुलसचिव व प्रबंधक एनएसआईसी ने किया सिग्नेचर

यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ। अखिलेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ संकाय मेंबर्स की उपस्थिति में यूनिवर्सिटी के कुलसचिव डॉ। कुलदीप सिंह एवं प्रबंधक एनएसआईसी ज्योति निगेटिया ने इस समझौता ज्ञापन पर सिग्नेचर किया। इस बारे में यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ। अविनाश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि ये समझौता समिति संयोजक एवं डीन वाणिज्य विभाग प्रो। अर्चना चन्द्रा और उनकी टीम के मेंबर्स डॉ। प्रियंका सक्सेना व डॉ। श्वेता श्रीवास्तव के सम्मिलित प्रयासों का परिणाम है। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ। एके सिंह समझौता ज्ञापन समिति के मेंबर्स को एमओयू के सफल क्रियान्वयन के लिए शुभकामनाएं दी। अकादमिक श्रेष्ठता को प्राप्त करने के अपने लक्ष्य के साथ प्रो। राजेन्द्र सिंह रज्जू भैया स्टेट यूनिवर्सिटी प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों, राजकीय प्रतिष्ठानों तथा सफल उद्योग इकाईयों के साथ समझौता करने के लिए सतत प्रयासरत है।

ये समझौते, साझेदारी और संयुक्त गतिविधियां स्टूडेंट्स के लिए अवसरों को अधिकतम करने के साथ ही साथ अनुसंधान और विकास परियोजनाओं के संकाय सदस्यों की भागीदारी को बढ़ावा देंगे।

डॉ। अविनाश कुमार श्रीवास्तव

पीआरओ, पीआरएसयू