-शब ए बरात पर कब्रिस्तानों पर देर रात तक रही मुस्लिम समुदाय के लोगों की भीड़
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: माहे शाबान की चौदह तारीख को शब ए बरात के मौके पर संडे को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कब्रिस्तान में जाकर पुरखों की कब्र पर फूल चढ़ाकर चराग किया। इस दौरान सभी मुस्लिम कब्रिस्तान दीपक और मोमबत्ती की रोशनी से जगमग रहे। इस दौरान लोगों ने अगरबत्ती व मोमबत्ती जलाकर चरागा किया। कब्र पर दुआ करते हुए अपनी गलतियों के लिए माफी मांगी। ये सिलसिला देर रात तक जारी रहा। इस दौरान चकिया, अकबरपुर, कीडगंज, रोशनबाग, करेली, कालाडांडा, छोटी कर्बला, राजापुर, दरियाबाद समेत अन्य कब्रिस्तान समेत सभी कब्रिस्तानों में लोग अपने परिवार के साथ पहुंचते रहे।
सुबह से जारी रहा साफ सफाई का सिलसिला
शब ए बरात को देखते हुए कब्रिस्तान और मजार व दरगाहों पर सुबह से ही साफ सफाई का सिलसिला शुरू हो गया। इसके बाद शाम को लोगों ने मजारों व दरगाहों पर फातेहा पढ़ा। इबादतगाहों में तीलावते कलाम-ए-पाक के साथ महफिले भी सजीं। इसमें शामिल होकर लोगों ने पूर्वजों को याद किया.उम्मुल बनीन सोसायटी के महासचिव सै। मो। अस्करी के मुताबिक कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोग मास्क लगाकर कब्रिस्तानों में आए। गेट पर सैनिटाइजेशन करके प्रवेश दिया गया। शबे बरात पर मुस्लिम महिलाओं ने हलवा बनाया। सूजी के हलवा को हजरत मीर हमजा की नज्र कराई गई। साथ ही उसे गरीबों में वितरित किया गया।