प्रयागराज (ब्यूरो)। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा आदि राज्यों में आई बाढ़ की वजह से ट्रेनों का सफर भी प्रभावित हो रहा है। इसकी वजह से कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है या तो उनको निरस्त कर दिया गया है। ऐसे में सबसे ज्यादा फजीहत यात्रियों की हो रही है। शुक्रवार को रिपोर्टर ने प्रयागराज जंक्शन का जायजा लिया तो यह सीन सामने आ गया। कई यात्रियों को इसकी वजह से यात्रा में लेटलतीफी का सामना करना पड़ रहा है।
लेट थी यह ट्रेनें
प्रयागराज जंक्शन से चलने वाली जिन ट्रेनों को बाढ़ की वजह से रूट और टाइमिंग डिस्टर्ब हुई हैं।
इस बीच सूबेदारगंज से देहरादून के बीच चलने वाली ङ्क्षलक एक्सप्रेस भी वर्षा के कारण 17 जुलाई तक रद कर दिया गया है। इसके अलावा देहरादून रूट की कई अन्य ट्रेनें भी रद हुई हैं। हालांकि उनका आगमन प्रयागराज नहीं होता है। उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि वर्षा के कारण 17 जुलाई तक सूबेदारगंज-देहरादून ङ्क्षलक एक्सप्रेस का संचालन नहीं किया जाएगा।
दिल्ली रूट की ट्रेनों पर आफत
जो ट्रेने हावड़ा से दिल्ली जारही है उनके यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समय बाढ़ के चलते दिल्ली में लोहे के पुराने पुल को बंद कर दिया गया है। इसकी वजह से ट्रेनों का दिल्ली से दस किमी पहले रोक दिया जा रहा है। पुरानी दिल्ली से ट्रेनों का संचालन नही होने से आनंद विहार स्टेशन पर दबाव बढ़ गया है। यह कारण है कि प्रयागराज से दिल्ली जाने वाले यात्रियों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
समय पर ट्रेनें नहीं आने से देरी से गंतव्य स्थान पर पहुंच रहे हैं। मेरा परिवार भी इसका शिकार हो गया है। मुझे दुर्ग जाना है लेकिन ट्रेन लेट है।
राम आसरे त्रिपाठी, यात्री
अगर कोई एग्जाम देन जा रहा है तो परीक्षा छूट सकती है। मेरी ट्रेन भी लेट हो गई और इसकी वजह से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
हिमांशु श्रीवास्तव, यात्री
लंबे समय से दिल्ली जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा हूं। पता चला कि ट्रेन देरी से आएगी। स्टेशन पर परिवार के साथ घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।
राजेश तिवारी, यात्री
आज नैनी में रात नौ बजे मिलेगी इटरासी एक्सप्रेस
छिवकी से मानिकपुर के रास्ते इटरासी जाने वाली इटारसी एक्सप्रेस का समय बदल गया है। यह छिवकी से तो रात सवा आठ बजे ही प्रस्थान करेगी लेकिन नैनी से रात नौ बजे आगे के लिए रवाना होगी। छिवकी स्टेशन पर प्लेटफार्म तीन पर पावर व ट्राफिक ब्लाक कार्य के कारण यह बदलाव किया गया है। 15 जुलाई को यह बदलाव लागू होगा। उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि ट्रेन नैनी के बाद अन्य स्टेशनों पर भी बदले समय पहुंचेगी। जसरा में यह रात 9.24 बजे, मदरहा में 9.33 बजे, लोहगरा में 9.42 बजे, शंकरगढ़ में रात 9.54 बजे पहुंचेगी। वहीं मझियारी में रात 10.06 बजे, बारगढ़ सवा दस बजे, कटईयाडडी 10.24 बजे, डभौरा में 10.35 बजे, पनहाई में 10.49 बजे, मानिकपुर में रात 11.12 बजे पहुंचेगी।