प्रयागराज ब्यूरो । कोलकाता जाने वालों के लिए खुशखबरी है। ट्रेन के अलावा अब उन्हें फ्लाइट की सुविधा भी शुरू हो गई है। सोमवार को कोलकाता के लिए पहली फ्लाइट गई। इसके बाद दोपहर में वहां से फ्लाइट वापस भी लौटी। फ्लाइट से कोलकाता का सफर पौने दो घंटे का है। सप्ताह में अभी दो दिन ये सुविधा मुहैया कराई जा रही है। यात्री बढऩे पर फ्लाइट के फेरे भी बढ़ा दिए जाएंगे।

दोपहर में 12 बजकर 25 मिनट पर रवाना हुई फ्लाइट

सोमवार को प्रयागराज एयरपोर्ट से दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर एलाइंस एयर की फ्लाइट कोलकाता के लिए रवाना हुई। ये फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर दोपहर में दो बजकर 10 मिनट पर पहुंची। इस फ्लाइट से 24 यात्री कोलकाता गए। इसके बाद वहां से दोपहर 2 बजकर 35 मिनट पर फ्लाइट प्रयागराज के लिए चली। जोकि चार बजकर 15 मिनट पर प्रयागराज पहुंची। इस फ्लाइट से 40 यात्री आए।

पूर्व में इंडिगों ने शुरू की थी कोलकाता फ्लाइट

प्रयागराज से कोलकाता के बीच हवाई सेवा पूर्व में इंडिगो एयर ने शुरू की थी। कई महीने बाद 2021 में इंडिगो ने कोलकाता एयर रूट पर फ्लाइट बंद कर दी। बताया गया कि यात्रियों की कमी के चलते कंपनी को इस रूट पर विमान चलाने में नुकसान उठाना पड़ रहा है। अब एलाइंस एयर ने प्रयागराज टू कोलकाता सेवा शुरू की है। पहले दिन पर्याप्त यात्रियों के मिलने से एलाइंस एयर को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। बता दें कि प्रयागराज टू कोलकाता के बीच चलाए जा रहे एटीआरए श्रेणी के इस विमान में 72 सीटें हैं।