प्रयागराज ब्यूरो । उप निदेशक पर्यटन द्वारा कार्यों में बरती जा रही लापरवाही को महाकुंभ मेला अधिकारी ने गंभीरता से लिया है। उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए गए हैं। मेला अधिकारी विजय किरण आनन्द के द्वारा शुक्रवार को पीडीए द्वारा कराए जा रहे रोड चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बाद उन्होंने सड़कों का निरीक्षण भी किया। इसमें कटका तिराहा नरेश गार्डेन से झूंसी बस स्टैंड तिराहा, झूंसी लोटस हॉस्पिटल से कटका रोड, झूंसी लेप्रोसी क्रासिंग से नैनी रेलवे स्टेशन व एडीए कॉलोनी से अरैल घाट रोड नैनी व अरैल बांध रोड नए यमुना ब्रिज से डीपीएस स्कूल रोड शामिल रही।
समीक्षा बाद किया रोड निरीक्षण
समीक्षा व निरीक्षण के दौरान कटका तिराहा नरेश गार्डेन से झूंसी बस स्टैंड तिराहा व झूंसी रोड पर हो रहे कार्यों की स्थिति ठीक नहीं पाई गई। असंतोष जाहिर करते हुए मेलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को जमकर फटकार लगाई। साथ ही रोड की सैम्पलिंग थर्ड पार्टी एजेंसी से कराए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में पीडीए के द्वारा बताया गया कि 40 रोड पर चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिसमें 22 सड़कों का कार्य शुरू हो चुका है। शेष 18 रो्रड
पर 15 दिसम्बर तक काम चालू हो जाएगा। शेष सड़कें भी समय सीमा के अंदर कम्प्लीट कर ली जाएंगी। इस पर मेलाधिकारी ने कहा कि समय पर रोड का काम पूरा नहीं होने पर सम्बंधित अभियंताओं पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं पर भी चर्चा हुई। इसके लिए पर्यटकों को बढ़ावा देने व उनके मानसिकता को और बेहतर तरीके से समझने के लिए टूरिस्ट प्रोफाइलिंग एवं सेंटीमेंट एनालसिस स्टडी कराने के निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि यह काम एमएनएनआईटी से कराया जाय।
डिजिटल म्यूजियम के प्रारूप चर्चा
डिजिटल म्यूजियम के प्रारूप पर भी समीक्षा के दौरान चर्चा हुई। उसमें पार्किंग स्थल, गेस्ट हाउस, फूड प्लाजा व कल्चरल हाट, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से आए व्यक्ति अपना स्टॉल लगा सकेंगे। साथ ही डिजिटल गैलरी को भी विकसित करने का सुझाव दिया गया। म्योहाल पब्लिक लाइब्रेरी, चंद्रशेखर आजाद पार्क, हाईकोर्ट पत्थर गिरजा घर तथा शस्त्री ब्रिज पर फसाड लाइटिंग के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। इस बीच उप निदेशक पर्यटन द्वारा कार्यों में लापरवाही पाई गई। इस पर मेला अधिकारी उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखने के निर्देश दिए।
पार्षदों संग आज होगी समन्वय बैठक
महाकुंभ क्षेत्र यानी मेला एरिया से सटे 41 वार्डों के पार्षदों संग आज शनिवार को समन्वय बैठक होगी। मेला प्राधिकरण कार्यालय में दोपहर एक बजे से होने वाली इस प्रथम चरण के समन्वय बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा होगी। इस बीच मेला व पीडीए के भी अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में महाकुंभ व मेला की व्यवस्थाओं से रिलेटेड प्लान पर भी अधिकारी पार्षदों से चर्चा करेंगे। अगले हफ्ते दूसरे चरण की बैठक में शेष वार्डों के पार्षद शामिल होंगे।