प्रयागराज ब्यूरो । जिन आवेदकों का नाम लूकरगंज में बने फ्लैट के लिए लकी ड्रा में नहीं आया, उन्हें जमा किए गए रजिस्ट्रेशन शुल्क के पैसे को लेकर फिक्र करने की जरूरत नहीं है। पीडीए के द्वारा ऐसे सभी लोगों के जमा रजिस्ट्रेशन शुल्क का पैसा वापस किया जाएगा। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। शनिवार को अवकाश वाले दिन भी पीडीए का दफ्तर खुला रहा। कर्मचारी अपने लोगों के रुपये वापस करने की तैयारी में जुटे रहे। हालांकि इस बीच किसी आम आदमी को पीडीए भवन में रोज की तरह प्रवेश की इजाजत नहीं थी। इस तैयारी पर गौर करें तो करीब 5954 आवेदकों की सूची तैयार की गई है। यह वही लोग हैं जिनका रजिस्ट्रेशन शुल्क वापस किया जाना है। सब कुछ ठीकठाक रहा तो सोमवार से रजिस्ट्रेशन शुल्क का पैसा वापस करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
6030 लोगों ने भरा था फार्म
शहर के खुल्दाबाद एरिया के लूकरगंज में आईएस 227 गैंग के सरगना अतीक अहम ने बेशकीमती जमीन पर कब्जा कर रखा था। नजूल की इस जमीन पर कब्जा करके अतीक अपनी बिल्डिंग बनाने का सपना देख रहा था। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने उसके सपने पर पानी फेर दिया। भू-माफियाओं के खिलाफ सरकार के द्वारा प्रदेश भर में अभियान की शुरुआत की गई। इस सरकारी अभियान की आंधी में अतीक के सपने भी चूर-चूर हो गए। सरकार के निर्देश पर पीडीए के द्वारा अतीक के कब्जे से जमीन को मुक्त करा लिया गया। खाली कराई गई जमीन पर गरीबों के लिए आवास बनाने का निर्णय लिया गया है। फैसले के अनुरूप आवास तैयार करने के लिए 5.68 करोड़ रुपये का बजट पास किया गया। बजट मिलने के बाद दिसंबर 2021 में इस आवास के निर्माण की ईंट रखी गई। मुख्यमंत्री ने खुद भूमि पूजन करके निर्माण कार्य का श्रीगणेश किया। इसके बाद 18 महीने में 76 फ्लैट बनाकर तैयार किए गए। बनाए गए इस फ्लैट के लिए लोगों से आवेदन मांगे गए थे। फ्लैट की खरीदारी के लिए वर्ष 2022 जुलाई महीने में तकरीबन 6030 लोगों ने रजिस्ट्रेशन फार्म भरा था। फार्म भरते वक्त इनके जरिए पांच हजार रुपये बतौर रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा किए गए। आवेदन पत्रों की जांच के बाद 1595 लोग पात्रता की श्रेणी में पाए गए।
रुपये वापस करने की तैयारी पूर्ण
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के जिम्मेदारों की मानें तो आवेदकों द्वारा कुल तीन करोड़ 15 लाख रुपये का शुल्क जमा किया गया। जिसे पीडीए के जरिए राजस्व के रूप में प्राप्त किया गया। बताते चलें कि शुक्रवार यानी नौ जून को इस फ्लैट के आवंटन की डेट डिक्लेयर की गई थी। चूंकि फ्लैट 76 ही थे और दावेदार 1595 लोग। इस लिए लाटरी के जरिए फ्लैट के आवंटन का निर्णय लिया गया था। इलाहाबाद मेडिकल ऐसोसिएशन के हॉल में लाटरी निकाली गई। लाटरी में 76 दावेदारों की किस्मत बुलंद हुई और फ्लैट के लिए उनका नाम निकल आया। इसके बाद 5954 आवेदक किस्मत को कोसते लिए हॉल के बाहर आए। फ्लैट नहीं मिलने से मायूस इन आवेदकों को रजिस्ट्रेशन शुल्क के रूप में जमा किए गए पांच रुपयों को लेकर चिंता सता रही थी। इन आवेदकों की इस चिंता का समाधान शनिवार को आया। पीडीए के अफसरों ने कहा कि सभी 5954 आवेदकों के पांच-पांच हजार रुपये उनके खाते में वापस किए जाएंगे। बताया गया कि करीब दो करोड़ 97 लाख टोटल वापस किए जाने हैं।
76 लोगों पांच हजार होगा एडजस्ट
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के लोगों की मानें तो लाटरी में जिन लोगों का फ्लैट निकला है उन्हें रजिस्ट्र्रेशन शुल्क का पैसा वापस नहीं किया जाएगा।
उनके इस पैसा को फ्लैट के लिए जमा कराए जाने वाले और पैसों में एडजस्ट कर दिया जाएगा।
आवास पाने वाले सभी 76 लाभार्थियों को फ्लैट में जल्द ही कब्जा दिया जाएगा.इसके लिए 500 रुपये के स्टैंप पर लिखापढ़ी की जाएगी।
गौर करने वाली बात यह है कि इन सभी लाभार्थियों को जमा किए गए रजिस्ट्रेशन शुल्क के अतिरिक्त 45 हजार रुपये जमा करने होंगे।
फ्लैट में कब्जा देने से पहले यह पैसा पीडीए में लाभार्थियों को जमा करना होगा।
पीडीए दी गई रकम के साथ सारी चीज स्टैंप पर लिखापढ़ी कराएगा। ताकि आगे किसी भी लाभार्थी को कोई दिक्कत नहीं हो।
जिन्हें फ्लैट नहीं मिला है उनके रजिस्ट्रेशन का सारा पैसा जल्द ही वापस किया जाएगा। इसकी प्लानिंग तैयार करा ली गई है। फ्लैट पाने वालों के रजिस्ट्रेशन शुल्क का पैसा एडजस्ट किया जाएगा।
अरविंद चौहान, वाइस चेयरमैन पीडीए