प्रयागराज ब्यूरो । खुलासा करते हुए पुलिस लाइंस में मंगलवार को एसएसपी ने बताया कि यह गैंग असल रूप से प्रतापगढ़ जिले का है। इस गैंग में 15 से 20 शातिर लुटेरे शामिल हैं। सोमवार की रात उतरांव इलाके में प्रभारी श्रवण कुमार व व राजेश उपाध्याय एवं गंगापार एसओजी प्रभारी इंद्र प्रताप सिंह व उनकी टीम गश्त पर पर थी। इस दौरान हाईवे पर लूट करने वाले गैंग के पांच गुर्गे टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए। इनमें शमशीद पुत्र मो। मशीद निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर प्रतापगढ़, अनीश पुत्र मसीउल्लाह निवासी ढेमा थाना मांधाता प्रतापगढ़, गिरजाशंकर यादव उर्फ नकुल पुत्र माता प्रसाद निवासी छपाहीबाग सुल्तानपुर खास मऊआइमा व मेराज पुत्र मो। मारुफ निवासी दारापुर थाना मांधाता प्रतापगढ़ एवं समीर पुत्र नशीम निवासी कुल्हीपुर थाना देल्हूपुर प्रतापगढ़ शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि इनके द्वारा लूटी गई कुल तीन ट्रकें एवं एक स्विफ्ट डिजायर कार बिना नंबर की व दो तमंचा एवं पांच कारतूस व लोहे की सरिया एवं रॉड बरामद की गई है। बरामद हुई दो ट्रकों का प्रयोग शातिर दूसरे ट्रकों को लूटने में किया करते थे।

24 अक्तूबर को लूटा था ट्रक

पूछताछ में गैंग द्वारा बताया गया कि 24 अक्टूबर को इनके जरिए हाईवे से एक ट्रक को लूटा गया था। वह चंदौली में कोयला उतार कर लौट रहा था। रास्ते में हाइवे पर

बरामद कार से लुटेरे ट्रक का पीछा किए। इनके पास दो ट्रकें थी। इन दोनों ट्रकों को आगे पीछे लगाकर कोयला उतारने के बाद ट्रक लेकर आ रहे चालक विवेक निवासी कानपुर रोक लिया गया था। चालक को कार में बैठाने के बाद शातिर ट्रक लूटकर प्रतापगढ़ रायबरेली बार्डर पर पहुंचे। जहां ट्रक चालक विवेक का हाथ पांव बांधकर रोड किनारे फेक दिए और उसकी ट्रक लेकर भाग निकले थे।

टीम द्वारा गिरफ्तार किए गए शातिर लुटेरों के वांछित गुर्गों की तलाश की जा रही है। पकड़े गए पांच लुटेरों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। इनके खिलाफ गैंगेस्टर की भी कार्रवाई की जाएगी।

शैलेश कुमार पांडेय, एसएसपी प्रयागराज