हंडिया में खड़े टेलर से भिड़ी कार, भाईयों समेत तीन की मौत

खुल्दाबाद के रहने वाले थे हंडिया में एक्सीडेंट में जान गंवाने वाले लोग

हंडिया थाना क्षेत्र में गुरुवार अलसुबह तेज रफ्तार कार हाईवे पर खड़े टेलर से जा भिड़ी। हादसे में कार सवार संजीव कुमार द्विवेदी, उनके छोटे भाई अजय कुमार द्विवेदी और भतीजी वैशाली मिश्रा पत्नी मंजेश की मौत हो गई। वैशाली की दो वर्षीय बेटी रूही, संजीव का भतीजा अश्वनी कुमार और ड्राइवर सत्य प्रकाश जख्मी हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने टेलर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

भोर में वाराणसी से लौट रहे थे

खुल्दाबाद के गाड़ीवान टोला निवासी संजीव और उनके भाई अजय प्राइवेट जाब करते थे। बुधवार को वह अपने परिवार के पांच सदस्यों के साथ वाराणसी गए थे। गुरुवार भोर में सभी कार से लौट रहे थे। हंडिया थाना क्षेत्र में नेशनल हाइवे पर रसार गांव के सामने टायर पंक्चर होने के कारण टेलर बीच सड़क खड़ा था। तेज रफ्तार कार उसमें पीछे से जा भिड़ी। अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने खबर दी तो पुलिस ने किसी तरह पहले कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां संजीव, उनके भाई अजय और भतीजी को मृत घोषित कर दिया गया। कुछ घंटों बाद परिवार वाले भी रोते-बिलखते पहले थाने फिर अस्पताल पहुंचे। इंस्पेक्टर हंडिया बृजेश सिंह के अनुसार प्रथम दृष्टया दुर्घटना का कारण टेलर का हाईवे पर खड़ा होना है। भोर का समय था चालक को झपकी भी आ सकती है।

वाहन की टक्कर से पान विक्रेता की मौत

मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के बलुआघाट मोहल्ले में बुधवार रात अज्ञात वाहन की टक्कर से 45 वर्षीय युवक की मौत हो गई। अतरसुइया थाना क्षेत्र के दरियाबाद बाबा की बाग मोहल्ला निवासी संतोष केशरी पान की गुमटी लगाता था। उसके साथ पत्नी सोमलता व तीन बच्चे रहते थे। बुधवार रात पैदल टहलते हुए बलुआघाट मोहल्ले की तरफ गया था। तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे घायल अवस्था में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

ब्लड लेकर लौट रहे थे, एक्सीडेंट में मौत

रीवा हाईवे पर बुधवार की देर रात शहर की ओर से बाइक आ रहे युवक बाइक लेकर डिवाइडर से टकरा गये। घटना में बहनोई की मौत हो गई और साला गंभीर रूप से घायल हो गया। कोरांव थाना क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी अतिबल सिंह (35) की पत्नी को दो दिन पूर्व प्रसव हुआ था। डॉक्टरों ने खून चढ़ाने के लिए कहा तो अतिबल बुधवार को दिन में साले विनय सिंह निवासी चंदई खटिया सोहागी रीवा के साथ शहर के ब्लड बैंक पहुंचा। यहां से ब्लड लेकर बुधवार की देर रात बाइक से लौट रहे थे। रास्ते में गाय को बचाने के चक्कर में वे डिवाइडर से टकरा गये। अतिबल सिंह सिर के बल डिवाडर पर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।