प्रयागराज (ब्यूरो)।शहर के स्टेनली रोड स्थित बेली कॉलोनी निवासी रूप कुमारी का बेटा ऑनलाइ क्लास कर रहा था। उन्होंने पुलिस को बताया कि इसी बीच फोन पेएप पर एक संदेश आया तो बेटे ने उसे खोला तो कुछ देर पांच हजार रुपये खाते से कट गए। इसके बाद दोबारा संदेश आया और साढ़े चार हजार रुपये खाते से गायब हो गए। बाद में मालूम चला कि उनके खाते से पैसा सुहाना अख्तर और अभिषेक उपाध्याय नामक किसी सख्स के एकाउंट में ट्रांसफर हुए हैं। तब उन्होंने कैंट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। राजापुर में किराए पर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले शिव प्रताप खाते से भी साइबर शातिर 25 हजार रुपये गायब कर दिए। शिव प्रताप ने बताया कि उन्होंने एयरटेल वाई-फाई पर शिकायत की थी। इसी बीच एक शख्स ने उनके मोबाइल पर कॉल किया और 10 रुपये का रिचार्ज करवाया। इसके बाद एनी डेस्क मोबाइल एप डाउनलोड करवाकर खाते से 25 हजार रुपये निकाल लिए। कसारी-मसारी धूमनगंज निवासी श्रेया कुशवाहा के खाते से भी साइबर शातिरों ने 18 हजार रुपये उड़ा दिए। श्रेया ने पुलिस को बताया कि एटीएम कार्ड उसके पास था, इसके बावजूद न जाने कैसे पैसे निकल गए। इसी तरह म्योर रोड निवासी सुशील जायसवाल के बैंक खात से भी शातिरों ने 43 हजार रुपये गायब कर दिया। भुक्तभोगी ने घटना के बाद कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

फौजी बनकर ठगे 25 हजार

पुराना कटरा निवासी प्रशाली गुप्ता पुत्री प्रफुल्ल कुमार को जालसाजों ने ठग लिया। इनके खाते से भी साइबर ठग लगभग 25 हजार रुपये निकाल लिया। मामले की रिपोर्ट साइबर सेल में दर्ज कराई गई है। बताया कि प्रशाली ने अपनी डाइङ्क्षनग टेबल बेचने के लिए ओलेक्स पर विज्ञापन डाला था। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर रतन ङ्क्षसह नामक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को सेवानिवृत्त फौजी बताया। डाइङ्क्षनग टेबल पांच हजार रुपये में खरीदने की बात कही। साथ ही कहा कि रुपये भाई रोशन कुमार ङ्क्षसह द्वारा गूगल पे से किया जाएगा। इसके बाद रोशन ने प्रशाली को फोन किया और उसने गूगल पे का मोबाइल नंबर पूछा। प्रशाली ने अपनी बहन प्रशस्ती का मोबाइल नंबर बताया और फिर जालसाजों ने खाते से तीन बार में करीब 25 हजार रुपये उड़ा दिए।