प्रयागराज (ब्यूरो)। 15 से 18 साल के किशोरों के टीकाकरण में तेजी लाने के लिए स्कूलों में अभियान चलाया जा रहा है। शुक्रवार को शहर के 16 स्कूलों में अभियान चलाया गया। जिसमें 5060 लोगों को पहली डोज लगाई गई है। इनमें वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचने वाले किशोरों का भी डाटा शामिल है। अधिकारियों का कहना है कि मौसम खराब होने की वजह से टीकाकरण में रुकावट आ रही है। दूसरी ओर शुक्रवार को प्रयागराज में कुल टीकाकरण 47787 हुआ है। इतने लोगों को कोरोना टीका लगाया गया है। तीसरे दिन प्रयागराज प्रदेश में तीसरे नंबर पर रहा है। वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ। तीरथ लाल का कहना है कि शनिवार से कुल सौ स्कूलों में वैक्सीनेशन कराया जाना है। इनमें से 80 ग्रामीण के और 20 शहरी स्कूल रहेंगे।