प्रयागराज (ब्‍यूरो)। मकान के बारजे से लेकर गेट सहित सभी कमरों के दरवाजे खुले थे। मकान में किराए पर रहने वाला छात्र संदीप गायब था। लोगों को घटना की जानकारी सुबह छह बजे तब हुई जब दादू, राहुल के घर के पहुंचा। घर के अंदर बच्चों समेत महिला की हत्या व लटक रही राहुल की बॉडी देखकर वह चीख पड़ा। आवाज सुन ग्रामीण पहुंचे तो मकान में मौत का खौफनाक मंजर देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए। दिल दहला देने वाली इस घटना की जानकारी होने पर जिले के सभी बड़े अफसर मौके पर पहुंच गये। देर शाम तक इस मामले में चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की गयी थी। इसके लिए तहरीर मृतक के भाई की तरफ से दी गयी है। पुलिस ने स्पॉट पर दो पेज का सुसाइड नोट मिलने का दावा किया है। इसमें 11-12 लोगों के नाम के अलावा क्या लिखा है? इसकी जानकारी देर रात तक पुलिस की तरफ से नहीं दी गयी थी। एसएसपी अजय कुमार का कहना था कि पूरी पड़ताल के बाद ही डिटेल शेयर किया जायेगा।

कौशांबी का मूल निवासी था
यह सनसनीखेज वारदात गंगापार के नवाबगंज थाना क्षेत्र के खागलपुर गांव के मजरा गर्गपुरम आनापुर की है। मृतक राहुल तिवारी कौशाम्बी जिले के कोखराज स्थित भदवां गांव निवासी त्रिपुरारी तिवारी के तीन बेटों में दूसरे नंबर पर था। उसका बड़ा भाई मुन्ना तिवारी व छोटा विवेक तिवारी है। कोखराज के अंदावां की प्रीती से राहुल की शादी हुई थी। बताते हैं कि तीनों भाई अलग-अलग रहते थे। राहुल का झुकाव ससुराल की तरफ ज्यादा था। राहुल का साला पिंटू व चंद्रशेखर काफी छोटे थे। इन दोनों की देखभाल भी शुरूआती दौर में राहुल ही किया करता था। सास व ससुर की मौत के बाद उसने सालों के परवरिश की जिम्मेदारी खुद उठा रखी थी। साले बड़े हुए तो भदवां स्थित राहुल की पैतृक जमीन पर कब्जा जमा लिए। इसके बाद अपने यहां से भी राहुल व उसके परिवार को हटा दिए। ऐसे में राहुल पत्नी व बच्चों संग खागलपुर आ गया। गर्गपुरम आनापुर में वह सुरेश कुमार शुक्ला सहायक कमांडेंट बीएसएफ के मकान में किराए पर रहने लगा।

एक छात्र भी किराएदार था मकान में
जिस मकान में राहुल रहता था उसमें कुल तीन कमरे हैं। मेन गेट से गैलरी में घुसते ही बाईं तरफ स्थित कमरे में मऊआइमा के तेजपुर गांव निवासी छात्र संदीप किराए पर रहता था। मकान मालिक सहायक कमांडेंट ने पूरा मकान 3500 रुपये में दोनों को किराए पर दिया था। मकान के दो कमरों में राहुल का परिवार रहता था। एक कमरे का दरवाजा मुख्य द्वार की गैलरी में तो दूसरा आंगन में खुलता है। आंगन से ही सीढ़ी छत को जाती है किचन का दरवाजा भी आंगन में ही खुलता है।

बिस्तर पर पड़ी थी चार की बॉडी
राहुल तिवारी का अपने कमरे में सो रहा था। पत्नी प्रीती उसी कमरे में चारपाई पर सोई थी जिसका दरवाजा आंगन में खुलता है।
इसी कमरे में बेड पर तीनों बेटियां माही, पीहू व कुहू सोई हुई थीं। शनिवार सुबह महिला की खून से लथपथ बॉडी चारपाई पर तो बच्चों की बॉडी उसी बेड पर पड़ी थी।
प्रीती और उसकी बेटियों का गला धारदार हथियार से रेता गया था। बिस्तर से लेकर फर्स तक पर खून फैला हुआ था।
आंगन में छत के ऊपर लगी लोहे की जाली से बंधी साड़ी के सहारे राहुल तिवारी की बॉडी लटक रही थी।
राहुल की बॉडी के पास तीन कुर्सियां एक के ऊपर एक रखी हुई थीं। उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था।
उसके पांव के तलवे में खून लगा हुआ था। मौका ए वारदात पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस अधिकारियों ने देखा तो मकान के मेन शटर से लेकर हर कमरे का दरवाजा खुला हुआ था।
छत के जीना व किचन का भी दरवाजा बंद नहीं था। क्राइम सीन पूरी घटना को मर्डर टू सुसाइड की तरफ ले जा रही है।
पुलिस ने अपने इंवेस्टिगेशन में यह प्वाइंट भी शामिल किया कि कहीं राहुल ने ही तो पत्नी और बच्चों की हत्या करके खुद सुसाइड तो नहीं कर लिया है।

सालों समेत चार पर हत्या का मुकदमा
तीन मासूम सहित महिला की हत्या और परिवार के मुखिया की लटकती हुई मिली बॉडी की सूचना पर कौशाम्बी निवासी के उसके भाई व बहनें मौके पर पहुंचे। परिवार के लोगों ने पुलिस अफसरों को बाताया कि राहुल का विवाद उसके बड़े साले पिंटू व छोटे साले चंद्रशेखर चल रहा था। आरोप लगाया कि उसके दोनों साले लालची व बेईमान किस्म के हैं। दोनों राहुल से मकान व जायदाद के लिए आए दिन विवाद करते थे। पिछले वर्ष जुलाई में काफी बड़ा विवाद हुआ था। इस विवाद के बाद सालों ने राहुल के मकान व प्लाट एवं खेत पर कब्जा कर लिया था। उसके सालों का सहयोग मैनेजर व आशू किया करते थे। पुलिस को दी गई तहरीर में परिजनों ने उन्हीं चारों पर इस घटना को अंजाम देने व हत्या का शक जताया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित पिन्टू, चंद्रशेखर, मैनेजर व अंशू के खिलाफ पांचों की हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

लेटर में 14 लोगों के हैं नाम
इस सनसनीखेज वारदात की जांच में जुटी पुलिस अफसरों के हाथ दो पन्ने का एक लेटर मिला है। यह लेटर मकान में रहने वाले छात्र संदीप की एक कॉपी के पन्ने को फाड़ कर लिखा गया है। वह कॉपी भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस अफसरों के मुताबिक लेटर की हैंड राइटिंग राहुल तिवारी की लग रही है। लेटर में राहुल व ससुराल के लोगों के बीच चल रहे विवाद का जिक्र किया गया है। लेटर में करीब 13 से 14 लोगों के नाम भी लिखे गए हैं। इन सभी पर विवाद और प्रताडि़त करने के आरोप लगाए गए हैं। लेटर में स्पष्ट रूप से यह बात नहीं लिखी गई है कि मामला मर्डर टू सुसाइड का है। पुलिस अब उन सभी से पूछताछ करेगी जिनके नाम इस लेटर में हैं।

प्याज के खेत में मिला चापड़
जिस चापड़ से महिला व उसकी तीनों बेटियों का गला रेता गया था वह मकान के सामने दरवाजे पर स्थित प्याज के एक खेत में मिला है। फिंगर प्रिंट कलेक्ट करने में जुटी टीम को मकान के बाहर बारजे पर भी खून के निशान मिले हैं। यह स्थिति पूरी घटना को उलझा कर रख दी है। चापड़ का खेत में मिलना और दरवाजों का खुला होना और यह पूरा मामला गहन तफ्तीश का मसला बन गया है। इस माले की छानबीन में एसएसपी द्वारा कुल सात टीमें लगाई गई हैं।

आंगन में लटक रही राहुल की बॉडी के पास ही फर्श पर लेटर मिला है। उसमें सुसाइड जैसी बातें स्पष्ट नहीं लिखी गई हैं। लेटर में ससुराल से विवाद व कुछ अन्य बातों का जिक्र है। मकान में रहने वाले छात्र व कुछ अन्य संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिवार की तरफ से दी गई तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
अजय कुमार एसएसपी प्रयागराज