होटल मालिक के साथ होटल में खेल रहे थे जुआ

Five gamblers arrested from a hotel

Allahabad: शाहगंज का श्री होटल। एक कमरे के अंदर शराब की बोतलें। सिगरेट व ताश के पत्ते। अब तो आप समझ ही गए होंगे कि होटल के अंदर रूम बुक करके वहां क्या चल रहा था। जुआ के शौकीनों को पता भी न होगा कि उनके साथ ट्यूजडे को क्या होने वाला है। दोपहर में अचानक क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में दबिश देकर पांच हाई प्रोफाइल जुआरियों को अरेस्ट कर लिया। उनके पास से एक लाख पांच हजार रुपए भी बरामद किए गए. 

होटल बदल-बदल कर खेलते हैं जुआ 
क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी ने बताया कि शहर में कई हाई प्रोफाइल जुआरी होटल बुक करके जुआ खेलते हैं। पुलिस से बचने के लिए हर बार वे होटल बदल लेते हैं, जिसके कारण उन्हें ट्रेस करना कठिन होता है। ट्यूजडे को क्राइम ब्रांच को सटीक जानकारी मिली। शाहगंज पुलिस स्टेशन एरिया में स्थित होटल श्री में रूम बुक करके कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं.

होटल मालिक भी शामिल
क्राइम ब्रांच की टीम ने जब होटल में दबिश दिया तो पुलिस भी दंग रह गई। जुआ खेलने वालों में होटल मालिक संतोष कुमार भी शामिल था। अतरसुइया के रहने वाले संतोष कुमार के अलावा एजी ऑफिस के चार कर्मचारी भी शामिल हैं। इनमें राजरूपपुर के रहने वाले देवेन्द्र, विकास नगर के राकेश चन्द्रा, अतरसुइया के राकेश चन्द्र तिवारी और अतरसुइया के ही विजय कुमार हैं। पुलिस ने होटल के रूम से कुछ और भी आपत्ति जनक चीज बरामद की लेकिन उसको दाखिल नहीं किया। ऐश करने के मिले सामान ये बताने के लिए काफी थे कि ये हाई प्रोफाइल लोग वहां जुआ खेलने के अलावा भी क्या-क्या कर रहे थे. 
होटल बदल-बदल कर खेलते हैं जुआ 

क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर मनोज रघुवंशी ने बताया कि शहर में कई हाई प्रोफाइल जुआरी होटल बुक करके जुआ खेलते हैं। पुलिस से बचने के लिए हर बार वे होटल बदल लेते हैं, जिसके कारण उन्हें ट्रेस करना कठिन होता है। ट्यूजडे को क्राइम ब्रांच को सटीक जानकारी मिली। शाहगंज पुलिस स्टेशन एरिया में स्थित होटल श्री में रूम बुक करके कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

होटल मालिक भी शामिल

क्राइम ब्रांच की टीम ने जब होटल में दबिश दिया तो पुलिस भी दंग रह गई। जुआ खेलने वालों में होटल मालिक संतोष कुमार भी शामिल था। अतरसुइया के रहने वाले संतोष कुमार के अलावा एजी ऑफिस के चार कर्मचारी भी शामिल हैं। इनमें राजरूपपुर के रहने वाले देवेन्द्र, विकास नगर के राकेश चन्द्रा, अतरसुइया के राकेश चन्द्र तिवारी और अतरसुइया के ही विजय कुमार हैं। पुलिस ने होटल के रूम से कुछ और भी आपत्ति जनक चीज बरामद की लेकिन उसको दाखिल नहीं किया। ऐश करने के मिले सामान ये बताने के लिए काफी थे कि ये हाई प्रोफाइल लोग वहां जुआ खेलने के अलावा भी क्या-क्या कर रहे थे.