प्रयागराज (ब्यूरो)। रविवार शाम को संगम में नौ लोग लोग डूब गए। शाम को आंधी आने के दौरान यह हादसा हुआ। जल पुलिस ने चार लोगों को तो बचा लिया मगर पांच लोगों का पता नहीं चला। काफी देर तक जल पुलिस लापता लोगों की तलाश करती रही। अंधेरा होने पर तलाश बंदी कर दी गई।
रविवार शाम को संगम में रोज की तरह नहाने वालों की भीड़ थी। करीब पांच बजे अचानक तेज हवा चलने लगी। हवा ने आंधी का रुख अख्तियार किया तो संगम के जल में तेज हिलोरें उठने लगीं। तेज हिलोरों के बीच में नौ लोग फंस गए। शोर मचा तो जल पुलिस के जवान डूब रहे लोगों को बचाने के लिए जल में कूद पड़े। चार लोगों को बचा लिया गया। करीब एक घंटे बाद पता चला कि पांच लोग लापता हैं। इस पर जल पुलिस के जवान फिर से उनकी तलाश में लगे। मगर काफी प्रयास के बाद लापता लोगों का पता नहीं चल सका। दारागंज पुलिस के मुताबिक सुमित विश्वकर्मा निवासी सतना, विशाल वर्मा निवासी बिहार, अभिषेक अग्रहरि व उत्कर्ष गौतम निवासी सुल्तानपुर और महेश्वर वर्मा निवासी मऊ लापता बताए जा रहे हैं। सोमवार सुबह इन लोगों की तलाश की जाएगी।