। प्रयागराज (ब्यूरो)। सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रार्थिनी गुड्डी बेगम पत्नी मेहंदी हसन निवासी 47ए हजरतगंज, दरियाबाद ने लड़की की शादी के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से अनुदान दिलाये जाने हेतु प्रार्थना पत्र दिया गया, जिसपर डीएम ने सम्बंधित अधिकारी को प्रार्थना पर विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार प्रार्थिनी रजिया बेगम पत्नी अंसार अहमद निवासी अटाला, प्रयागराज के द्वारा पारिवारिक लाभ दिलाये जाने का निवेदन किया गया। इस अवसर पर एसएसपी अजय कुमार ने समाधान दिवस में पुलिस विभाग से सम्बंधित आयी हुई शिकायतों को सुना एवं उनका निर्धारित समय सीमा में निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये। तत्पश्चात डीएम ने 08 लोगो को वरासत की खतौनी भी वितरित की। डीएम ने ग्राम अशरफपुर की रीता देवी, बम्हरौली उपरहार के संजय कुमार पटेल एवं अरूण कुमार पटेल, बम्हरौली उपरहार के प्रेम प्रकाश सिंह, विनोद सिंह एवं प्रमोद सिंह, बम्हरौली उपरहार के रॉबिन साहू, आदित्य, रोहित एवं रजत, बम्हरौली उपरहार के रामचन्द्र सिंह यादव, बेगमपुर के आकाश सिंह आदि, बेगमपुर के अजय सिंह एवं जय सिंह तथा कादिरपुर आदमपुर बिसौना के जबर सिंह को वरासत की खतौती का वितरण किया।