प्रयागराज (ब्यूरो)।

- कंट्रोल यूनिट का यूनिक आईडी नंबर उसकी सील में लिखे नंबर से मैच होना चाहिए।

- एडजस्ट टैग में लिखे नंबर का बूथ नंबर से मिलान जरूरी है।

- कंट्रोल यूनिट के टोटल का बटन दबाकर मतों की कुल संख्या चेक की जाएगी।

- अगर मत पत्र लेखा पर लिखे नंबर टोटल मतों की संख्या मैच कर रही है तो सब ओके है।

- ऐसा नही होने पर कंट्रोल यूनिट की गिनती नही की जाएगी, आरओ को सौंप दिया जाएगा।

- कभी कभी वोटिंग के बाद पीठासीन अधिकारी द्वारा क्लोज का बटन नही दिया दबाया जाता है जिससे टोटल मतों की गिनती नही दिखती है।

- मॉक पोल के मतों को डिलीट नही किए जाने से कंट्रोल यूनिट सही संख्या नही बताती है। इस कंडीशन में भी सीयू को आरओ को सुपुर्द कर दिया जाता है।

कितने कर्मचारी करेंगे मतगणना

मतगणना संकलक पर्यवेक्षक- 24

मतगणना सुपरवाइजर- 228

मतगणना सहायक- 228

मतगणना माइक्रो आब्जर्वर- 228

चतुर्थ सहायक- 228

सुपरवाइजर मतपत्र- 64

सहायक माइक्रो आब्जर्वर मत पत्र- 64

मतगणना सहायक मत पत्र प्रथम- 64

मतगणना सहायक मतपत्र द्वितीय- 64

कुल योग- 1192

57 कार्मिक रहे अनुपस्थित, आज होगी ट्रेनिंग

रविवार को बिशप जानसन कॉलेज में आयोजित मतगणना ट्रेनिंग में कुल 1192 मतगणना कार्मिकों को बुलाया गया था जिसमें से 57 अनुपस्थित रहे। इनको आज प्रशिक्षण दिया जाना है। डीएम संजय खत्री ने रविवार को ट्रेनिंग स्थल का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कार्मिकों को एक एक बिंदु की जानकारी दी जानी चाहिए। वीवी पैट मशीन के बारे मे भी बताया जाना चाहिए। इस मौके पर सीडीओ सीपू गिरि, डीडीओ एके मौर्या सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।