- पीडि़त की तहरीर पर महिला सहित तीन पर केस दर्ज, पुलिस कर रही जांच, तीन महीने पहले भी हुई थी कैंट एरिया में एक घटना

PRAYAGRAJ: इन दिनों मोटी रकम ऐंठने का नया तरीका आ गया है। पहले न्यूड वीडियो बनाकर फिर ब्लैकमेल करना। अगर रकम नहीं मिली तो वीडियो वायरल करने की धमकी दी जाती है। ऐसा ही एक मामला कैंट थाना एरिया से सामने आया है। अश्लील तस्वीर बनाकर इसे वायरल करने की धमकी देकर 94 हजार रुपये ऐंठ लिये गए। जब इससे भी मन नहीं भरा तो इसके बाद पांच लाख रुपये देने का दबाव बनाया गया। जिस पर उन्होंने कैंट थाने में तहरीर दी। इसके बाद पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ मोबाइल नंबर के आधार पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस इस ब्लैकमेल करने वाले गैंग के बारे में पता लगा रही है।

कैश व चेक से कर चुके है पेमेंट

कैंट में रहने वाले पीडि़त अधिवक्ता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि फेसबुक पर पूनम अग्रवाल नाम की युवती ने उनसे संपर्क किया और व्हाटसएप नंबर मांगा। मुवक्किल समझकर उन्होंने उसे अपना नंबर दे दिया। कुछ दिनों बाद रात 9.30 बजे के करीब युवती ने उनके पास वीडियो काल किया। चैटिंग के दौरान ही उसने अधिवक्ता की अश्लील तस्वीर तैयार कर ली और फिर इसे वायरल करने की धमकी देकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाने लगा। अलग-अलग नंबरों से काल कर उनसे रुपये मांगे गए और न देने पर तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। बदनामी के डर से उन्होंने अविनाश वर्मा के नाम से एचडीएफसी बैंक खाते में कुल 94 हजार रुपये भेज दिए। इनमें से 31500 चेक व 63 हजार रुपये नेफ्ट के माध्यम से दे दिये। इसके बाद भी आरोपी नहीं माने और पांच लाख रुपये देने का दबाव बनाने लगे। जिसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की।

मामले आ चुके हैं सामने

गौरतलब है की कैंट एरिया में तीन माह पहले भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था। साइबर शातिरों ने वीडियो बनाकर युवक से रूपये ऐंठने की कोशिश की थी। एक माह पहले खुल्दाबाद निवासी एक व्यापारी को फेसबुक में दोस्ती के बाद व्हाटसएप नंबर मांगकर वीडियो काल कर अश्लील वीडियो बनाकर रुपये मांगे गये थे.न देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देने की धमकी दी गयी थी।