पुलिस लाइंस, कोतवाली परेड व महावीर एवं अक्षयवट थाना के निर्माण की हुई समीक्षा
बिजली व पानी एवं रोड की सुविधा अविलंब किए जाने पर दिया गया जोर
प्रयागराज (ब्यूरो)। दस दिसंबर को माघ मेला ड्यूटी के लिए गैर जनपदों से जवानों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। आने वाले इन जवानों को माघ मेला पुलिस लाइंस , कोतवाली परेड, महावीर, अक्षयवट थाने में रोका जाएगा। समीक्षा बैठक में अधिकारियों के द्वारा निर्माणाधीन इन थानों के प्रगति की समीक्षा की गई। सम्बंधित विभागों से संपर्क करके यथा शीघ्र यहां बिजली, पानी व चकरप्लेट यानी रोड़कों को दुरुस्त कराए जाने पर जोर दिया गया। मेला एसपी आदित्य कुमार शुक्ला ने कहा कि बाहरी फोर्स आने से पहले मेला क्षेत्र के तीनों थाने व पुलिस लाइंस पूरी तरह कम्प्लीट कराया जाय। थानों के पास ही फायर स्टेशन बनाए जाएंगे। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि मेला के लिए उनकी ओर से टीमें लगा दी गई हैं। थानों के पास जमीन मिलते ही फायर स्टेशन को स्थापित करने का काम शुरू करा दिया जाएगा।