जार्जटाउन लाउदर रोड पर कार सवारों ने टक्कर के बाद ई-रिक्शा चालक का किया अपहरण

खबर मिलते ही हरकत में आए अफसरों की मेहनत लाई रंग, चंगुल से चालक को छूटा

पकड़े गए सभी आरोपी लेखपाल

PRAYAGRAJ: कार सवार ई-रिक्शा चालक सालिम की पिटाई के बाद अपहरण कर लिए। जबरदस्ती कार में बैठा लिए और लेकर भागने लगे। मामले की सूचना चालक के भाई की सूचना पर पुलिस हरकत में आ गई। एसपी सिटी और सीओ सुधीर सिंह भाग कर मौके पर पहुंचे। चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से कार चालकों को ट्रेस किया जाने लगा। मालूम चला कि वह कौशाम्बी की तरफ भागे हैं। इसके बाद अधिकारियों द्वारा धूमनगंज व पूरामुफ्ती पुलिस को चेकिंग के निर्देश दिए गए। पूरामुफ्ती में पुलिस द्वारा कार पकड़कर अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया।

गौस नगर करेली का है चालक

करेली गौस नगर निवासी सलीम पुत्र नफीस अहमद ई-रिक्शा चलाता है। शुक्रवार को वह रिक्शा लेकर जार्जटाउन के लाउदर रोड पर जा रहा था। उसके रिक्शे से एक कार दोपहर के वक्त टकरा गई। टक्कर होते ही कार में बैठे चारों लोग बाहर निकले रिक्शा चालक की पिटाई शुरू कर दिए। जमकर पीटने के बाद खींचकर उसे कार में बैठा लिए। इसके बाद अपहरण कर भागने लगे। किसी इस बात की खबर उसके भाई बब्लू को दे दी। भाई के अपहरण की खबर सुनते ही बब्लू जार्जटाउन थाने पहुंचा और सूचना दिया। जानकारी होते ही पुलिस हरकत में आ गई। अधिकारी भाग कर मौके पर जा पहुंचे। जार्जटाउन इंस्पेक्टर ने क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी। तब तक सीओ कर्नलगंज व एसपी सिटी कार की लोकेशन कैमरे से ट्रेस करवाने में जुट गए। कार धूमनगंज की तरफ भागते हुए फुटेज में नजर आई। एसपी सिटी ने तत्काल चेकिंग के निर्देश दिए और सूचना कौशाम्बी पुलिस को भी दी। पूरामुफ्ती में चल रही चेकिंग में कार सहित अपहरणकर्ता गिरफ्तार कर लिए गए। एसपी सिटी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों में मनीष पुत्र विजय कुमार निवासी चकहरिहर झूंसी, महेश मिश्रा पुत्र लालचंद मिश्रा निवासी सोहबतियाग बाग जार्जटाउन, कमला शंकर सिंह पुत्र गुरू चरण सिंह निवासी गहरिया देवरा शंकरगढ़ व नवीन सोनकर पुत्र विनोद सोनकर निवासी साकेनगर धूमनगंज शामिल हैं। आरोपितों में सभी लेखपाल बताए जा रहे हैं।

ई-रिक्शा चालक के अपहरण की खबर मिली थी। अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर चालक को उनके चंगुल से छुड़ा लिया गया है। सीओ कर्नलगंज व जार्जटाउन इंस्पेक्टर द्वारा क्विक एक्शन लिया जाना काबिले तारीफ रहा।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी