प्रयागराज ब्यूरो । महाकुंभ के चलते प्रयागराज जंक्शन से आने-जाने वाले पैसेंजर्स को बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जंक्शन के सभी प्लेटफॉर्म पर प्राथमिक चिकित्सा बूथ तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर एक सिटी साइड में छह बेड का आब्जर्वेशन सेंटर भी तैयार किया जा रहा है। सोमवार को इसे फाइनल टॅच भी दे दिया गया। इस सुविधा का विस्तार कुंभ के बाद भी पैसेंजर्स को मिल सकती है।

आपात स्थिति में मददगार

उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज के चिकित्सा विभाग द्वारा तैयार कराये गये आब्जर्वेशन कक्ष में 06 बेड होंगे। इस ऑब्जरवेशन कक्ष में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए यात्रियों को चिकित्सा सहायता देने के लिए आक्सीजन सिलेंडर, कंसंट्रेटर, ईसीजी मशीन ग्लूकोमीटर, डीप स्टैंड, पल्स अक्सीमीटर, नेबुलाईजर, स्ट्रेचर ट्राली, स्ट्रेचर फोल्डर आदि उपकरण उपलब्ध कराये गए हैं। यह कक्ष आपात स्थिति में चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराएगा।

बढ़ रही हैं यात्री सुविधाएं

बता दें कि महाकुंभ के दृष्टिगत प्रयागराज क्षेत्र के स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को निरंतर उन्नत किया जा रहा है। प्रयागराज मण्डल सुविधाओं के विकास के साथ साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए भी कार्य कर रहा है। श्रद्धालुओं को यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिए रेलवे दृढ़ संकल्पित है। आसान टिकट वितरण, यात्री आश्रय, स्टेशन भवन, प्लेटफॉर्म, कवर शेड का निर्माण, विस्तार, सुधार, अतिरिक्त एफओबी का निर्माण कराया जा रहा है। वाशिंग लाइनों का निर्माण कराने के साथ ही उसे अपग्रेड भी किया जा रहा है। यात्री सूचना प्रणाली का विस्तार, सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, रेलवे परिसर में बाउंड्री का निर्माण, सड़कों का सुधार एवं चौड़ीकरण, सीसीटीवी और सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति में वृद्धि, साइनेज, एग्जीक्यूटिव लाउंज का निर्माण, शौचालय सुविधाओं में वृद्धि कर रेलवे द्वारा अपनी सर्वोत्तम सेवाएं देने के लिए तैयारियां की जा रही हैं।

यात्रियों की सेवा के लिए प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन, प्रयागराज, छिवकी, नैनी एवं सूबेदारगंज स्टेशनों के सभी प्लेटफार्मों पर प्राथमिक चकित्सा बूथ स्थापित किए जा रहे हैं। यह प्राथमिक चकित्सा बूथ श्रद्धालुओं को 24&7 चिकित्सा सेवा प्रदान करेंगे।

अमित कुमार सिंह

पीआरओ प्रयागराज मंडल