प्रयागराज ब्यूरो । मेहंदौरी गांव निवासी तारिक का पड़ोसियों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। बताते हैं कि शनिवार की रात तारिक पान खाने के लिए घर से निकला था। पान खाने के बाद वह गालियां देते हुए घर की तरफ जा रहा था। उसे गाली देते हुए सुनकर पड़ोस के लोगों ने टोक दिया।

बस इतनी सी बात तारिक को नागवार गुजरी। वह अवैध असलहे से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया। रात में अचानक कई राउंड गोलियों की आज सुनकर मोहल्ले के लोग दहशत में आ गए। जिस जगह उसके जरिए फायरिंग की गई आसपास के लोग सन्नाटे में आ गए। फायरिंग करते हुए वह आसपास के लोगों को ललकारने लगा। इस पर मोहल्ले के कुछ लोग हिम्मत करके निकले वह भाग निकला। बात मालूम चली तो शिवकुटी थाना प्रभारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में फायरिंग करने वाले शख्स का नाम तारिक बताया गया। पुलिस द्वारा उसके घर पर तत्काल दबिश दी गई। वह घर पर मौजूद नहीं मिला। थाना प्रभारी द्वारा उसकी तलाश में आसपास पूछताछ की गई तो वह मिल गया। उसे हिरासत में लेकर पुलिस रात 12 बजे तक पूछताछ में जुटी रही।

फायरिंग करने वाले युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर रहे लोगों ने बताया कि वह गालियां देते हुए जा रहा था। गाली किसे दे रहा है यह पूछने पर वह फायरिंग करने लगा। तहरीर प्राप्त कर मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मनीष तिवारी

थाना प्रभारी शिवकुटी