प्रयागराज (ब्यूरो)। शहर दीपावली पर्व के मद्देनजर बारूद के ढेर पर बैठ गया है। पटाखा की दुकानें निर्धारित स्थानों के अलावा भी जगह-जगह खुली गई हैं। बड़ी 13 पटाखा मार्केट पर प्रशासन पर की सुरक्षा को लेकर पैनी नजर है। मगर गली और मोहल्लों में खुली छोटी-छोटी दुकानों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन छोटी दुकानों में यदि कहीं आग लगी तो बड़ी घटना हो सकती है। गली मोहल्लों में खुली इन पटाखा दुकानों पर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं हैं। अधिकारियों का सारा फोकस पटाखा दुकानों के लिए निर्धारित कुल 13 स्थानों पर ही है।
एंगलो बंगाली इंटर कॉलेज मैदान 11
महिला पॉलिटेक्निक ग्राउंड 30
एनआरपीटी तेलियरगंज ग्राउंड 21
कर्नलगंज इंटर कॉलेज का मैदान 10
मुण्डेरा मण्डी मछली बाजार धूमनगंज 47
लूकरगंज का मैदान 32
डॉ। केएन काटजू इं.का। कीडगंज 32
लोहा पार्क अल्लापुर 14
बालू मण्डी मैदान तेलियरगंज 11
कालिंदीपुरम के पीछे राजरूपपुर 14
डीएवी इंटर कॉलेज मीरापुर 24
राधारमण इंटर कॉलेज दारागंज 14
सदर बाजार खेल का मैदान छावनी 15
कुल-13 275
इन शर्तों के साथ दुकान को दी एनओसी
टीन शेड में दुकान का होना है जरूरी
दुकान में हेलोजन लाइट नहीं लगाएंगे
विद्युत विभाग से सुरक्षा जांच कराएंगे
पानी, फायर इंस्टीग्यूशर व रेत रखेंगे
मैदान में पलायन/निकास मार्ग खाली हो
दुकान में बीड़ी, सिगरेट न नहीं पिएंगे
माचिस, लाइटर, अगरबत्ती कैंडल पर रोक
ग्राउंड में कोई आतिशबाजी नहीं करेगा
बाल्टी व बोरी में भरकर रेत जरूर रखेंगे
डीएम और एसएसपी ने की चेकिंग
निर्धारित स्थानों पर शनिवार को लगाई जाने वाली पटाखा दुकानों पर सुरक्षा के इंतजाम का जायजा डीएम व एसएसपी द्वारा लिया गया। डीएम संजय खत्री ने कहा कि जिन शर्तों के आधार पर एसओसी दी गई है दुकानदार उसका पूरा पालन करेंगे। सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने भी दुकानदारों को हिदायत दी। उन्होंने पटाखा मार्केट की दुकानों पर सुरक्षा के इंतजाम पर नजर रखने का निर्देश दिया। कहा कि जिस दुकान पर सुरक्षा के दिए गए मानकों में एक भी कमी है उसे तत्काल बंद करा दिया जाय। चेकिंग के दौरान मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडेय सहित फायर ब्रिगेड के अधिकारी भी मौजूद रहे। सीएफओ ने सभी फायर स्टेशनों के इंचार्जों को अलर्ट रहने की हिदायत दी है।
दीपावली पर्व पर सुरक्षा को लेकर विभाग पूरी तरह अलर्ट है। जिस भी पटाखा दुकानदार को एनओसी दी गई उसे सुरक्षा के कई मानकों पर ध्यान देने के निर्देश हैं। शहर में यदि कहीं छोटी दुकानें गली मोहल्ले में खुली हैं, तो घटना होने पर उस दुकानदार के खिलाफ भी मुकदमा लिखाया जाएगा।
आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी