प्रयागराज ब्यूरो । व्यापारिक दृष्टिकोण से बेहद अहम चौक में आग की कई घटनाओं बावजूद सुरक्षा को लेकर यहां प्रशासन स्तर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे। ऐसे में अब व्यापारी खुद यथा संभव आग से प्रतिष्ठान को बचाने के लिए सुरक्षा यंत्रों का प्रबंध करने में जुट गए हैं। चौक के बरामदा स्थित दो दुकान में सोमवार को लगी आग से सबक लेते हुए तमाम व्यापारी दुकानों में फायर इंस्टीग्यूशर रखने का प्लान बनाए। एक जुट हुए दर्जनों व्यापारी अपनी शॉप में फायर इंस्टीग्यूशर खरीद कर लगा लिए। यह यंत्र सिर्फ खरीद कर लाए ही नहीं बकायदे काउंटरों पर सामने रखकर वे दूसरे साथी व्यापारियों को भी अवेयर करने में जुटे हैं। रविवार को एक जगह इकट्ठा हुए व्यापारियों के जरिए इस यंत्र के प्रयोग पर चर्चा की गई। इस बीच चौक एरिया में बिखरे व ढीला होने स्पार्क करने वाले पोल पर लगे विद्युत को दुरुस्त करने व अक्सर कभी हाई कभी लो होने वाली बिजली की समस्या पर भी व्यापारियों ने चर्चा की।

अब दूसरे व्यापारियों को करेंगे मोटिवेट
चौक के बरामदा मार्केट में सैकड़ से भी अधिक दुकानें संचालित हैं। इसी मार्केट में पिछले सोमवार को आग से दो दुकान जलकर राख हो गई थी। शाम के समय हुई इस घटना में व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ था। फायर ब्रिगेड के जवान करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझा पाए थे। हालांकि चौक में इससे पहले भी आग कई प्रतिष्ठानों को राख कर चुकी है। बावजूद इसके यहां आग से सुरक्षा को लेकर प्रशासनिक स्तर पर कोई ठोस इंतजाम नहीं किए जा रहे। जबकि यह एरिया व्यापारिक दृष्टिकोण से काफी अहम माना जाता है। यहां पर बड़े और छोटे दोनों तरह के व्यापारी बिजनेस करते हैं। बरामदा मार्केट में लगी आग के बाद व्यापारी चौक एरिया में मकड़ी के जाला की तरह फैले व ढीले और पुराने बिजली के तारों को ठीक करने की मांग किए थे। हालांकि उनके आवाज पर अफसरों बहुत गौर नहीं किए। ऐसे में बरामदा मार्केट के व्यापारी उज्ज्वल टण्डन, अहमद मजहर, मो। वाशिफ, मो। हसन अंसारी, मुजीबुर रहमान, विक्की चौधरी, मो। शमसुद्दीन उर्फ भइया, इशान खान, श्याम वर्मा सहित दर्जनों व्यापार आग से सुरक्षा का प्रबंधक करने के लिए खुद से प्लान बनाए। वह सभी फायर इंस्टीग्यूशर खरीद कर अपने-अपने प्रतिष्ठान में रख लिए हैं। अब वह सभी फायर इंस्टीग्यूशर प्रतिष्ठान के काउंटर पर रखकर व्यापार करने के साथ रोज मार्केट के दूसरे व्यापारियों को भी मोटिवेट करने में जुटे हैं। रविवार को उनके जरिए दूसरे व्यापारियों को भी फायर इंस्टीग्यूशर प्रतिष्ठान में रखने के लिए जागरूक करने का प्लान तैयार किया गया।