अब चौक स्थित कपड़े की दुकान में लगी आग से सारा सामान जलकर राख

करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों आग पर पाए काबू

PRAYAGRAJ: सिटी के अंदर भोर के वक्त दुकान व दफ्तरों में आग भड़क रही है। पिछले कुछ दिनों से यह भोर में आग की कई घटनाएं शहर में हो में चुकी हैं। शुक्रवार की अल सुबह चौक स्थित एक कपड़े की दुकान में आग लग गई। शुक्र था कि आग पूरे मकान को आगोश में लेती इसके पहले खबर फायर ब्रिगेड के जवानों को हो गई। वाटर टैंकर व टीम के साथ खुद पहुंची सीएफओ को आग बुझाने में करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इसके बाद वह आग पर काबू पा सके। फिलहाल देर शाम तक नुकसान का हिसाब नहीं लगाया जा सका था।

कपड़े व फर्नीचर जलकर हुए राख

कोतवाली एरिया के चौक में मंजीत सिंह का मकान है। भूतल में उनकी कपड़े की दुकान है। बताया गया कि ऊपर के दूसरे फ्लोर पर वह परिवार के साथ रहते हैं। रात में सभी रोज की तरह दुकान बंद किए और दूसरे फ्लोर पर सो गए। भोर करीब 3.40 बजे फायर विभाग के इमरजेंसी फोन की घंटी बजने लगी। अटेंडेंट जवान ने उठाया तो उसे चौक में आग लगने की खबर दी गई। आग की सूचना मिलते ही सीएफओ पूरी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे तक आग बुझाने के लिए पूरी टीम जूझती रही। चूंकि शटर बाहर से बंद था इसलिए आग को बुझाने में काफी कठिनाई हुई। बताया गया कि दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान में रखे कपड़े व फर्नीचर आदि जलकर राख हो गए थे। शुक्र था कि आग दुकान से दूसरे फ्लोर तक नहीं पहुंची। यदि ऐसा हुआ तो पूरा घर आग की चपेट में आ जाता।

बाक्स

चिंता का विषय बनीं घटनाएं

बता दें कि इसके पूर्व सिविल लाइंस इंदिरा भवन स्थित एक मोबाइल की दुकान में भी भोर के वक्त ही आग लगी थी।

इस घटना में भी पूरा सामान जल कर राख हो गया था और दुकानदार को लाखों के नुकसान का सामना करना पड़ा।

हाल ही में जार्जटाउन एरिया स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय में भी आग भोर में ही लगी थी।

भोर में आग लगने की शुक्रवार को तीसरी घटना है। यह स्थिति दुकानदारों व अफसरों के बीच चिंता का विषय बन गया है।

सवाल उठ रहा है कि आखिर शार्टसर्किट की घटनाएं भोर के वक्त ही क्यों हो रही हैं?

वर्जन

चौक में भी शार्ट-सर्किट से ही भोर के वक्त आग लगी है। समय से खबर मिल जाने के कारण आग पर काबू पा लिया गया। यदि थोड़ी देर और हो जाती तो बड़ी घटना हो सकती थी।

आरके पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी