बांस मण्डी में शार्टसर्किट से हुई घटना, कमरों में रखे गृहस्थी के सामान हुए राख
बांसमण्डी स्थित एक मकान के सेकंड फ्लोर पर मंगलवार सुबह आग लग गई। यह मकान नन्द लाल विश्वकर्मा का था। वह पूरे परिवार के साथ मकान के ग्राउंड फ्लोर पर रहते थे। पड़ोसी शोर मचाए तो वह भाग कर बाहर आए। बात पुलिस और फायर ब्रिगेड के जवानों को बताई गई। पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचकर आग पर काबू पाए। कमरों में रखे गृहस्थी के सारे सामान जलकर राख हो गए।
ग्राउंड फ्लोर पर रहता था परिवार
कोरोना के संक्रमण काल में ज्यादातर लोग घर के अंदर हैं। नन्दलाल विश्वकर्मा व उनका परिवार घर में ही था। सुबह के करीब साढ़े आठ बज रहे थे। अचानक मोहल्ले में शोर होने लगा। आवाज सुन वह देखे तो होश उड़ गए। बगैर देर किए परिवार संग वह घर से बाहर आ गए। लोगों द्वारा जानकारी मुट्ठीगंज पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवानों को दी गई। फायर ब्रिगेड के जवान पहुंचे और आग बुझाए। तब तक सेकेंड फ्लोर पर रखे घर गृहस्थी के सारे सामान आग में जलकर राख हो चुके थे। फर्स्ट फ्लोर पर मौजूद सामान को कोई नुकसान नहीं हुआ था। पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान द्वारा आग की वजह शार्टसर्किट बताई गई।
आग की घटना सुबह करीब साढ़े आग बजे हुई थी। फायर ब्रिगेड के जवानों द्वारा आग बुझा ली गई। घर के कुछ सामान आग में जले जले हैं।
इफ्तेखार अहमद
प्रभारी निरीक्षक मुट्ठीगंज