झूंसी साइड कल्पवासी थाना एरिया स्थित भोला पण्डा के शिविर का था शिविर

PRAYAGRAJ: माघ मेला के कल्पवासी थाना क्षेत्र स्थित भोला पण्डा के शिवर में दोपहर के वक्त आग लग गई। आग इतनी तेज फैली कि फायर ब्रिगेड के पहुंचते तक 13 टेंट जलकर राख हो गए। आग और टेंट को अपने आगोश में लेती इसके पहले उस पर काबू पा लिया गया। एसपी मेला ने कहा कि मौसम में थोड़ी गर्मी आई है। ऐसे में कल्पवासी सतर्कता बरतें। टेंट में आग जलाने से पहले सुनिश्चित करें कि सुरक्षित हैं या नहीं।

सभी टेंट थे खाली

शिविर में यह आग दोपहर के आसपास लगी। चूंकि स्नान पर्व के बाद श्रद्धालु जा चुके थे और ज्यादातर टेंट खाली ही पड़े थे। यही वजह है कि जब एक टेंट में आग लगी तो शिविर के लोगों को जानकारी समय से नहीं हो पाई। जब कई टेंट जलने लगे तो लोगों को आग लगने की खबर हुई। पहले तो लोग खुद ही आग बुझाने की कोशिश में लग गए। कामयाब न होने पर खबर फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। जानकारी होने पर पहुंचे फायर के जवानों द्वारा आग बुझाई गई। हालांकि तब तक शिविर के 13 टेंट जलकर राख हो गए।