शॉर्ट सर्किट से रात एक बजे हुई घटना से लाखों का सामान जलकर हुआ राख
करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड के जवानों ने बुझाया आग
PRAYAGRAJ: शहर के इंदिरा भवन फस्ट फ्लोर स्थित डिजिटल मोबाइल शॉप में आग लग गई। मंगलवार रात करीब एक बजे रात यह घटना हुई। बंद शटर से धुआं उठते देख गार्ड सन्नाटे में आ गए। फौरन जानकारी पुलिस व फायर ब्रिगेड को दी। आग लगने की खबर से फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग लगने की वजह शार्टसर्किट बताई गई। दुकान में लाखों के मोबाइल आदि जलकर राख हो गए।
सुरक्षा गार्ड ने दी थी पुलिस को खबर
सिविल लाइंस इंदिरा भवन में दर्जनों दुकानें हैं। बिल्डिंग के फस्ट फ्लोर पर महताब की डिजिटल मोबाइल कलेक्शन नाम से शॉप थी। हर दिन की तरह रात में वह शॉप बंद करके चला गया। बताते हैं कि पूरी बिडिंग में सन्नाटा पसरा हुआ था। बिल्डिंग में सिर्फ सुरक्षा गार्ड ही मौजूद थे। महताब की दुकान में शार्टसर्किट से आग लग गई। शटर बंद होने के कारण गार्डो को आग की जानकारी नहीं हुई। धुआं शटर के बाहर आया तो गार्ड हैरत में पड़ गए। देखे तो दुकान में लगी आग का धुआं फैल रहा था। गार्ड की सूचना पर सिविल लाइंस थाने की पुलिस व फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । शॉप कीपर ने बताया कि दुकान में लाखों कीमत के महंगे मोबाइल व अन्य सामान रखे थे। वह सारे जलकर राख हो गए। इस घटना में वह लाखों के नुकसान का अनुमान लगा रहा है।
समय से खबर न मिलती तो आग की बड़ी घटना हो सकती थी, क्योंकि बिल्डिंग में जितनी भी दुकानें हैं सब एक दूसरे से सटी हुई हैं। आग बढ़ती तो और दुकानें चपेट में आ सकती थी।
डॉ। राजीव पांडेय, मुख्य अग्निशमन अधिकारी