प्रयागराज ब्यूरो । पुरानी रंजिश की सुलग रही चिंगारी मंगलवार को शोला बन गई। खेत जा रही महिला को देखकर दबंग गाली देने लगे। पुराने विवाद को लेकर दी जा रही गाली का महिला विरोध करने लगी। उसके विरोध पर दबंगों का पारा हाई हो गया। घर की दो महिलाओं संग दबंग उसके घर पर हमला बोल दिए। लाठी और डंडे से घर में रहे 50 वर्षीय अधेड़ धुन्नी लाल पासी की जमकर पिटाई कर दी गई। बेरहमी से की गई पिटाई के चलते उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं। वह खून से तरबतर हो जमीन पर गिर पड़ा। यह सुनकर खेत से बेटी गुहार लगाते हुए घर पहुंची। पिता की कंडीशन देखकर उसे सीएचसी हॉस्पिटल ले गई। डॉक्टरों के द्वारा घायल को एसआरएन हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचते ही डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिए। बेटी रतना की तहरीर पर दो महिला समेत चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। देर रात तक पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी रही। घटना नवाबगंज एरिया के माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर गांव की है।

बेटी ने दी घटना की तहरीर
माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर गांव निवासी धुन्नी लाल के तीन बेटे और चार बेटियां हैं। तीन बेटियों की वह शादी कर रखा है। भाई भी दिन भर काम धंधे पर रहते हैं। पूरा परिवार खेती बारी व मेहनत मजदूरी करके जीवन बसर किया करता है। अधेड़ धुन्नी लाल ईंट भट्ठे पर काम किया करता था। कुछ महीना पूर्व प्रतापगढ़ भिटवा बरना निवासी अतुल अपनी ससुराल माधोपुर चांधन उर्फ घाटमपुर गांव आया हुआ था। किसी बात को लेकर उसकी व उसके ससुरालियों से धुन्नी लाल के घर वालों से विवाद हो गया था। उस वक्त ग्रामीणों ने बीच बचाव करके मामला शांत करा दिया था। अतुल गांव में ससुराल आया था, लिहाजा मानदान समझ धुन्नी लाल व उसका परिवार विवाद भूल सा गया था। विवाद तो शांत हो गया था पर रंजिश की चिंगारी अतुल व उसके परिवार के जेहन में सुलग रही थी। मंगलवार को अतुल फिर ससुराल आया हुआ था। इस बीच धुन्नी लाल की बेटी रतना खेत की तरफ जा रही थी। आरोप है कि उसे देखते ही आरोपित अतुल व उसके ससुराल के लोग पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने लगे। रचना उनके द्वारा दी जा रही गालियों के विरोध में जवाब दी तो बात बढऩे लगी। कहना है कि अचानक कल्लू देवी पत्नी जीतलाल सरोज तथा, देवी दीन पुत्र स्व। बिहारी लाल, अतुल निवासी प्रतापगढ़ व उर्मिला पत्नी लाल सरोज चारों लाठी डंडा लेकर रतना के घर पर धावा बोल दिए। उस वक्त घर पर अकेले मिले धुन्नी लाल की उन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। लाठी व डंडे की चोट सिर पर लगने से अधेड़ धुन्नी लाल लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। बात मालूम चलते ही रतना भागकर घर पहुंची। परिवार के अन्य लोगों की मदद से उसे हॉस्पिटल ले गई। मगर धुन्नी लाल की मौत हो गई। उसकी इस तहरीर पर नवाबगंज पुलिस गैर इरादतन का हत्या दर्ज कर चारों आरोपितों की तलाश में देर रात तक जुटी रही।

पूर्व में हुई मारपीट की शिकायत थाने पर नहीं की गई थी। आज छानबीन में पता चला कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट हुई थी। घायल अधेड़ हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया है। बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर आरोपितों की तलाश की जा रही है।
अनूप सिंह, थाना प्रभारी नवाबगंज