प्रयागराज (ब्यूरो)।र्जटाउन इलाके के मीरा बिहार अपार्टमेंट के स्टील्ट फ्लोर में के इलेक्ट्रिक पैनल में बुधवार को रात करीब आठ बजे आग लग गई। देखते ही देखते धुआं अपार्टमेंट के कई फ्लोर तक भर गया। इससे फ्लैट में रहने वाले लोग दहशत में आ गए। खबर पाते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे। करीब आधे घंटे के बाद आग बुझा ली गई।
जार्जटाउन एरिया की है घटना
मीरा बिहार अपार्टमेंट कई फ्लोर का बना है। बताते हैं कि हर फ्लोर के फ्लैट में लोग परिवार संग निवास करते हैं। इसी अपार्टमेंट में स्टील्ट फ्लोर पर इलेक्ट्रिक पैनल लगा हुआ है। शार्ट सर्किट से अचानक इलेक्ट्रिक पैनल में आग लग गई। आग से धुआं इतना तेज उठा कि अपार्टमेंट के कई फ्लोर तक जा पहुंचा। धुआं को देखकर फ्लैट में रहे लोग दहशत में आ गए। लोगों के शोर गुल सुनकर आसपास के लोग भी दौड़ पड़े। जानकारी फायर ब्रिगेड के लोगों को दी गई। खबर पाते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। फौरन जवानों की दो टीम बनाई गई। एक आग बुझाने में जुटी तो दूसरी टीम धुएं में फंसे लोगों को बाहर निकाली। गनीमत रही कि आग अपार्टमेंट के किसी फ्लैट में नहीं पहुंची और पब्लिक व उनकी गृहस्थी बालबाल बच गई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ। आरके पांडेय ने कहा कि आग को बुझाने में करीब आधे घंटे का वक्त लगा। धुआं फस्र्ट और सेकंड फ्लोर तक पहुंच गया था।