प्रयागराज (ब्यूरो)।कर्नलगंज इलाके बाबा जी की बगिया मोहल्ले में एक घर में गैस सिलेंडर में आग लगने से हड़कंप मच गया। सिलेंडर फटने के डर से लोग दहश में आ गए। आग नहीं बुझी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में किया। तब कहीं जाकर लोगों की जान में जान आई।
कर्नगलंज थाना क्षेत्र में बाबा जी की बगिया में रहने वाले प्रकाश सिंह के घर में गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई। घटना बृहस्पतिवार शाम की है। घरवालों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया। मगर आग नहीं बुझी। इस पर सिलेंडर को निकाल कर गली में फेंक दिया। सिलेंडर से आग की तेज लपटें उठ रहीं थीं। यह देख आसपास के लोग सिलेंडर फटने के डर से दहशत में आ गए। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की दमकल पहुंची। मगर गली में दमकल जाने की जगह नहीं थी। जिस पर दमकल कर्मियों ने फायर इंस्टीग्यूसर से सिलेंडर की आग को काबू में किया। आग से सिलेंडर लाल हो चुका था। अगर कुछ देर में आग न बुझा ली जाती तो सिलेंडर धमाके के साथ फट सकता था।

फायर ब्रिगेड ने किया निरीक्षण
फायर ब्रिगेड नैनी स्टेशन के अफसरों ने बृहस्पतिवार को औचक निरीक्षण किया। फायर स्टेशन के अफसर लाइफ केयर मेडिकल सेंटर घटवा करछना, प्रभा वाटिका घटवा करछना, मां विंध्यवासिनी हॉस्पिटल घटवा करछना, मधुबन पैलेस अकोढ़ा करछना और श्री गंगा किसान सेवा केंद्र अकोढ़ा करछना का निरीक्षण किया। सभी जगह पर अग्निशमन यंत्रों की जांच की गई।

आग की घटनाओं को रोकने के लिए सभी प्रतिष्ठानों को अग्नि शमन यंत्र रखने के लिए पत्र भेजा जा रहा है। फायर ब्रिगेड के अफसर भी मौके पर जाकर जांच कर रहे हैं। अग्नि शमन यंत्र नहीं रखने पर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।
आरके पांडेय, सीएफओ, फायर ब्रिगेड