प्रयागराज (ब्यूरो)।
03 घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद काबू में हुई आग
06 टैंकर फायर ब्रिगेड के जवान आग बुझाने में लगाए गए
04 मंजिला थी दुकान की बिल्डिंग, बेसमेंट में लगी थी आग
08 लोगों को रेस्क्यू करके जवानों ने सुरक्षित निकाला बाहर
4.55 बजे फायर ब्रिगेड को मिली थी आग लगने की सूचना
फस्ट व सेकंड फ्लोर पर भी दुकान
धूमनगंज के सुलेमसराय में प्रदीप केसरवानी की चार मंजिला बिल्डिंग है। जीटी रोड पर स्थित इसी बिल्डिंग के बेसमेंट में वे रुई, फोम व फोन के गद्दे, पर्दा, कवर, तकिया आदि रखने का गोदाम बना रखे थे। जबकि फस्ट फ्लोर व सेकंड फ्लोर पर कपड़े और साड़ी की दुकान है। तीसरे और चौथे फ्लोर पर वह परिवार के साथ रहते हैं। बताते हैं कि रविवार शाम करीब साढ़े चार बजे बेसमेंट यानी गोदाम से धुआं बाहर निकलने लगा। गोदाम से धुआं निकलते देख दुकान के कर्मचारी वहां पहुंचे तो खुद को फंसते देख शोर मचाते हुए बाहर भाग आए। उनकी आवाज सुनकर दुकानदार व परिवार के लोग भी चीखने चिल्लाने लगे। शोर को सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे तो जीटी रोड पर भीड़ की वजह से जाम की स्थिति बन गई। सभी आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। देखते ही देखते आग बेसमेंट के पूरे गोदाम में फैल गई। सूचना पर धूमनगंज पुलिस, सीएफओ दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। बिल्डिंग फंसे दुकानदार के परिजनों को फायर ब्रिगेड के जवान रेस्क्यू करके किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाले। फायर ब्रिगेड के अफसरों द्वारा आग का कारण शार्टसर्किट बताया जा रहा है।
बचाए गए लोग, सीढ़ी बनी समस्या
गोदाम में भीषण आग देखकर व्यापारी प्रदीप केसरवानी परिवार के हिमांशु, ईशू, शिम्पी, नैनसी, आयुषी, तीन साल की ²ष्टि और सात माह का वेद केसरवानी को लेकर बगैर देर किए चौथे फ्लोर पर चले गए।
आग इतनी भीषण भी कि वह बाहर भी नहीं निकल पा रहे थे। धुएं का गुबार इतना जबरदस्त था कि दूसरे व तीसरे फ्लोर तक भर गया।
इन सभी को रेस्क्यो करके फायर ब्रिगेड के जवान सुरक्षित बाहर निकाले। फायर ब्रिगेड के अफसरों व जवानों ने कहा कि बेसमेंट में जाने के लिए एक ही सीढ़ी थी।
उससे आग बुझाने का प्रयास सार्थक नहीं हो पा रहा था। धुआं के चलते सीढ़ी से बेसमेंट में उतर पाना भी संभव नहीं था।
ऐसे ऐसी स्थिति में जेसीबी लगवाकर बेसमेंट की एक दीवार तोड़ी गई तब जाकर आग बुझाई जा सकी।
व्यापारियों ने की फायर स्टेशन की मांग
सुलेमसराय स्थित गोदाम में लगी आग बुझाई गई तो व्यापारियों के गुस्से की चिंगारी भड़क उठी। व्यापार मण्डल प्रीतमनगर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कई वर्षों से क्षेत्र में फायर स्टेशन की मांग की जा रही है। यदि आज क्षेत्र में यह स्टेशन होता तो आग और पहले बुझ गई होती और नुकसान इतना ज्यादा नहीं हुआ होता। इसी तरह शहर पश्चिमी व्यापारी महासंघ के महामंत्री धनजंय ङ्क्षसह ने भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जिस दुकान में आग लगी, उस पर तत्काल नियंत्रण पा लिया जाता अगर क्षेत्र में फायर स्टेशन होता। व्यापारियों ने धूमनगंज क्षेत्र में फायर स्टेशन की स्थापना की फिर मांग की।
आग लगने का कारण शार्टसर्किट ही समाने आया है। बेसमेंट में व्यापारी ने गोदाम बना रखा था। इसी गोदाम में आग लगी थी। मगर, धुएं का गुबार तीसरे फ्लोर तक भर गया था।
डॉ। आरके पांडेय, सीएफओ प्रयागराज