पीएम, सीएम के खिलाफ नारेबाजी, हंगामा करने का मामला
दरोगा हर्षवीर सिंह की तहरीर पर कायम की गई है एफआइआर
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ दर्ज एफआइआर के विरोध में प्रदर्शन व प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी में मुकदमा कायम हुआ है। कर्नलगंज पुलिस ने इविवि छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष उदय प्रकाश यादव, पूर्व उपाध्यक्ष अदील हमजा, छात्र राहुल पटेल, अजय यादव, अखिलेश गुप्ता, अविनाश विद्यार्थी, शिवबली यादव, सुजीत यादव, यशवंत यादव, आनंद यादव, मसूर अंसारी को नामजद व चार अज्ञात छात्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। एफआइआर दरोगा हर्षवीर सिंह की तहरीर पर कायम हुई है।
सरकारी कार्य में डाली बाधा
छात्रसंघ यूनियन भवन और उसके बाहर रविवार को तमाम छात्र नेताओं और छात्रों ने विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने की कोशिश की थी। दरोगा हर्षवीर का आरोप है कि छात्रों के कई समूह थे, जो पीएम और सीएम के विरुद्ध नारेबाजी कर रहे थे। समझाने पर पुलिस वालों से उलझ गए और विश्वविद्यालय रोड पर धरने पर बैठ गए। रूट डायवर्ट कर यातायात बहाल कराया। छात्रों ने शांति-व्यवस्था भंग करने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डाली और जबरन मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने की कोशिश की। इंस्पेक्टर कर्नलगंज विनीत सिंह का कहना है कि सभी आरोपितों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई होगी। इससे पहले सिविल लाइंस पुलिस ने भी विरोध प्रदर्शन करने वाले सपा नेताओं के खिलाफ रविवार रात में मुकदमा कायम किया था।